home page

Rajasthan में 9 नए एक्सप्रेसवे का रूटमैप आया सामने, कारोबार बढ़ने के साथ जमीनें होंगी सोना

Rajasthan Expressway : देश भर में एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर सरकार की तरफ से काफी जोरों शोरों से काम किया जा रहा है। एक दूसरे राज्यों की आपस में कनेक्टिविटी बढ़ाने तथा यात्रा को आसान करने के लिए नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। राजस्थान में भी 9 नए एक्सप्रेस वे का रूट मैप सामने आ गया है। यहां नए एक्सप्रेसवे बढ़ने से कारोबार में तो लाभ होगा ही बल्कि इसके साथ-साथ जमीनों की कीमतें भी रॉकेट की स्पीड पकड़ जाएंगी।
 | 
Rajasthan में 9 नए एक्सप्रेसवे का रूटमैप आया सामने, कारोबार बढ़ने के साथ जमीनें होंगी सोना

HR Breaking News : (Rajasthan New Expressway) राजस्थान सरकार की तरफ से भी अपने प्रदेश को चमकाने तथा प्रदेशवासियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। बढ़ती ट्रैफिक समस्या से छुटकारा पाने तथा शहरों के बीच आवागमन तेज करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में नए-नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ा कदम भी उठाया जा रहा है।


जमीनों की रेटों में भी होगा इजाफा


अब प्रदेश में 9 नए एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर योजना तैयार (Rajasthan New Expressway Update) कर ली गई है। राज्य सरकार की तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया है कि नए एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए  जिस जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा उसके बदले किसानों को उचित मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा। राजस्थान में बनने जा रहे इन 9 नए एक्सप्रेसवे से न केवल कारोबार में इजाफा होगा बल्कि प्रदेश के विकास की रफ्तार को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही साथ में एक्सप्रेस वे बनने से जमीनों के रेट भी काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे।


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने मुख्यमंत्री कार्यालय में NHAI के कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिसके दौरान उन्होंने जयपुर में बन रहे रिंग रोड के कार्यों को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल सके। मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के दौरान NHAI के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सड़क निर्माण की परियोजनाओं की प्रगति अवगत कराया। इस बैठके में उन्होनें नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से निर्माण कार्यों की निगरानी पर भी चर्चा की।


राज्य के अंदर और बाहर की कनेक्टिविटी 


राजस्थान में 9 नए एक्सप्रेसवे (Rajasthan Expressway)  बनने वाले हैं, जिससे राज्य के अंदर और बाहर की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी हो जाएगी। अभी कई शहरों में ट्रैफिक बहुत ज्यादा है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। इसलिए सरकार इन परियोजनाओं को जल्दी पूरा करना चाहती है।

कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे: यह एक्सप्रेसवे 181 किलोमीटर लंबा होगा और किशनगढ़ से कोटपूतली तक जाएगा। यह NH-48 और NH-448 से शुरू होकर पनियाला मोड़ (NH-148B) तक पहुंचेगा।


जयपुर-किशनगढ़-पचपदरा एक्सप्रेसवे: यह एक्सप्रेसवे लगभग 350 किलोमीटर लंबा होगा और जयपुर से पचपदरा तक जाएगा। यह किशनगढ़, अजमेर और जोधपुर जैसे महत्वपूर्ण शहरों से होकर गुजरेगा। 


जयपुर-भीलवाड़ा एक्सप्रेसवे: यह एक्सप्रेसवे (Rajasthan Expressway News) 193 किलोमीटर लंबा होगा और जयपुर रिंग रोड से भीलवाड़ा बायपास तक जाएगा। यह एक्सप्रेसवे जयपुर और भीलवाड़ा के बीच की दूरी कम करेगा और ट्रैफिक को सुगम बनाएगा। 


बीकानेर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे: यह एक्सप्रेसवे 295 किलोमीटर लंबा होगा और बीकानेर से कोटपूतली तक जाएगा।  यह NH-11 और NH-62 के कटाव बिंदु से शुरू होकर NH-148B (पनियाला मोड़) से जुड़ेगा। 


ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेसवे: यह एक्सप्रेसवे (Rajasthan New Expressway) अब भरतपुर से बगरू के पास तक बनाया जाएगा, जो जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इसकी लंबाई पहले 342 किलोमीटर थी, जिसे अब घटाकर 270 किलोमीटर कर दिया गया है।


जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेसवे: यह एक्सप्रेसवे 402 किलोमीटर लंबा होगा और जालोर से झालावाड़ तक जाएगा।  यह अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर से शुरू होकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। 


अजमेर-बांसवाड़ा एक्सप्रेसवे: इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 390 किलोमीटर होगी। यह अजमेर से शुरू होकर बांसवाड़ा के सालिया गांव के पास NH-927A से जुड़ेगा।


जयपुर-फलोदी एक्सप्रेसवे: यह एक्सप्रेसवे 345 किलोमीटर लंबा होगा। यह जयपुर रिंग रोड से शुरू होकर फलोदी में NH-11 से जुड़ेगा।


श्रीगंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे: इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 290 किलोमीटर होगी। यह श्रीगंगानगर में रीको इंडस्ट्रियल एरिया बायपास से शुरू होकर कोटपूतली में नारनौल बायपास से जुड़ेगा।