home page

गायब हुए 88,000 करोड़ के 500 रूपए के नोट, RBI ने बताई असलियत

RBI News : हाल ही में एक RTI से ये बहुत बड़ा खुलासा किया है और उसमे पता चला है की जितने  भी नोट  RBI ने छापे थे  उसमे से 88,000 रूपए के गायब हो गए है | RBI ने  बताई असलियत  
 | 
गायब हुए  88,000 करोड़ के  500 रूपए के नोट, RBI ने बताई असलियत 

HR Breaking News, New Delhi : देश में 88,000 करोड़ रुपये मूल्य के 500 रुपये के नए नोट ‘लापता’ हो जाएं, और सरकार या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भनक भी ना लगे, ऐसा हो सकता है क्या? दरअसल मीडिया में इस तरह की खबरें थी कि सरकारी प्रेस ने जितनी मात्रा में ₹500 के नए नोट छापे, उतने बैंक को मिले नहीं, यानी बीच में से करीब 88,000 करोड़ रुपये के नोट ‘लापता’ हो गए. इस खबर का खंडन करते हुए अब आरबीआई ने इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझा दी है.

NCR की तर्ज़ पर UP में बनने जा रहा नया शहर, 8 जिले होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स में सूचना का अधिकार (आरटीआई) से मिली जानकारी के आधार पर ₹500 के नए नोट ‘लापता’ होने की बात कही गई थी. आरटीआई में कहा गया था कि सरकारी नोट प्रेस ने 881.06 करोड़ नए नोट छापे, लेकिन आरबीआई के पास 726 करोड़ नोट ही पहुंचे. अब आरबीआई ने इस मामले में सफाई दी है.

इस पूरे मामले पर आरबीआई ने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि आरटीआई में दी गई जानकारी को सही संदर्भ में नहीं समझा गया. ये रिपोर्ट सही नहीं है. आरटीआई में सरकारी प्रेस से जो जानकारी मांगी गई है, वह सिर्फ कितने नोट छापे इसकी बात बताती है.

NCR की तर्ज़ पर UP में बनने जा रहा नया शहर, 8 जिले होंगे शामिल

सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत मांगी गई जानकारी का इंटरप्रेटेशन सही नहीं किया गया है. इसके अलावा प्रेस से आरबीआई तक नोट की आपूर्ति का एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम है. बैंक को प्रेस से मिले हर नोट का हिसाब रखा जाता है. इसमें ना सिर्फ नोटों की छपाई, बल्कि उनके स्टोरेज और डिस्ट्रिब्यूशन की जानकारी भी पुख्ता रखी जाती है. आरबीआई खुद समय-समय पर इसकी जानकारी साझा करता है. आम लोगों को इसी पर भरोसा करना चाहिए.

इस खबर से पहले हाल में आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट भी बंद करने का ऐलान किया है. बैंकों में ये नोट जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर हैं. 2000 रुपये के ये नोट भी साल 2016 में उसी वक्त चलन में लाए गए थे, जब देश में 500 रुपये के नए नोट शुरू किए गए.

NCR की तर्ज़ पर UP में बनने जा रहा नया शहर, 8 जिले होंगे शामिल