home page

यूपी में बसाई जाएगी 6,000 करोड़ की टाउनशिप, इन शहरों का किया चयन

UP News :यूपी में पिछले काफी समय से प्रगति कार्य रफ्तार पकड़ रहा है। अब यूपी सरकार ने यहां पर एक और नए शहर (New City in UP) को बसाने की प्लानिंग की जा रही है। इस टाउनशिप को बसाने में कुल 6000 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है।  वहीं इन छोटे छोटे शहरों में मेट्रो की सुविधा भी दी जाने की वाली है। 

 | 
यूपी में बसाई जाएगी 6,000 करोड़ की टाउनशिप, इन शहरों का किया चयन

HR Breaking News (Township in UP)। अब यूपी में एक नई टाउनशिप को बसाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए योगी सरकार पर 6000 रुपये तक की लागत आने वाली है। इसकी वजह से यहां के युवाओं को भी रोजगार के नए नए मौके मिलने वाले हैं।

 

यहां पर अब छोटे शहरों तक भी मेट्रो की सुविधाएं मिलने वाली है। खबर में जानिये यूपी (UP News) में बन रहे इस नए शहर के बारे में पूरी जानकारी। 

 


रियल एस्टेट को मिलेगा बूम


यूपी सरकार ने दिवाली से पहले कई शहरों में ग्रीनफील्ड टाउनशिप स्कीम को तेजी से लागू करने का आदेश दिया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य न सिर्फ रियल एस्टेट (Real Estate in UP) बाजार को गति मिलने वाली है।

हालांकि बल्कि आम लोगों के लिए बेहतर और नियोजित आवास विकल्प उपलब्ध कराना भी है। वहीं कुल 30 टाउनशिप योजनाओं (Township Plans) के लिए 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मंजूर कर दी गई है। सरकार का यह कदम राज्य के उन छोटे और मध्यम शहरों पर केंद्रित है, जहां अब तक बड़े पैमाने पर विकास नहीं पहुंचा था।


महत्वाकांक्षी योजना को मिलेगा बढ़ावा


यह एक महत्वाकांक्षी योजना रहने वाली है जोकि नए सिरे से (Greenfield Expressway in UP) शहरों के बाहरी हिस्सों में पूरी तरह से नियोजित आवासीय टाउनशिप विकसित करने वाली है। यह पारंपरिक, अव्यवस्थित शहरीकरण की जगह एक व्यवस्थित और आधुनिक विकास मॉडल (Modern development models) पर आधारित रहने वाली है।


विकास प्राधिकरणों को मिलेगा बढ़ावा


इस योजना में सरकार एक खास वित्तीय मॉडल का पालनिंग कर रही है। वहीं जमीन खरीदने की कुल लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार का रहने वाला है। यह राशि संबंधित विकास प्राधिकरणों (concerned development authorities) को 20 सालों की लंबी अवधि में सरकार को लौटानी पड़ेगी। इस मॉडल का लाभ ये है कि विकास प्राधिकरणों पर एक बार में पूरा वित्तीय बोझ नहीं पड़ने वाला है।


आम लोगों को होगा लाभ


इस योजना को आम नागरिकों के लिए कई बड़े फायदे लाने वाला बताया गया है। इसकी वजह से सिर्फ घर तक ही सीमित नहीं हैं। टाउनशिप्स (Lucknow Township) में योजनाबद्ध तरीके से घर बनाए जाने की प्लानिंग की जा रही है।

इसकी वजह से घरों की कीमत नियंत्रण में रहेगी। मध्यम और निम्न-आय वर्ग के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले और किफायती आवास विकल्प (UP News) उपलब्ध होने वाले हैं। शहरों के मुख्य इलाकों से दूर होने की वजह से जमीन की लागत कम होगी, जिसका सीधा प्रभाव घर खरीदने वालों को मिलेगा।


रोजगार को मिलेाग बढ़ावा


इन टाउनशिप्स के निर्माण से बड़े पैमाने पर रोजगार मिलने वाले हैं। निर्माण क्षेत्र के अलावा, सीमेंट, स्टील और अन्य सहायक उद्योगों में भी काम बढ़ाया जाने वाला है। एक बार टाउनशिप (Township in UP) बस जाने के बाद, यहां दुकानें, स्कूल, अस्पताल और अन्य सेवाएं स्थापित होने वाली है। इसकी वजह से और भी लोगों को नौकरी मिलने वाली है।


लखनऊ तक सीमित नहीं है योजना


यह योजना शहरी प्रदूषण और भीड़ जैसी परेशानी को भी कम करने में मदद कर सकती है, क्योंकि यह आबादी को व्यवस्थित तरीके से बसाई जाने वाली है। यह योजना सिर्फ लखनऊ (Lucknow News) या कानपुर जैसे बड़े शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अलीगढ़, मेरठ, झांसी, मथुरा, मुरादाबाद, अयोध्या, और सहारनपुर जैसे 13 शहरों को कवर कर रही है।