home page

Sapna Chaudhary ने सरसों के खेत में लहराई जुल्फें, मचले फैंस के दिल

Entertainment News : हाल ही में हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है। हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में उनके डांस के लटके-झटकों के फैंस है। सरसों के खेत में सपना चौधरी ने गदर ठुमके लगाए।

 | 
Sapna Chaudhary ने सरसों के खेत में लहराई जुल्फें, मचले फैंस के दिल

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। अपने दमदार डांस से हरियाणा ही नहीं पूरे देश के लोगों की चहेती बन चुकी सपना चौधरी को आज कौन नहीं जानता है. बड़े तो बड़े बच्चों में भी उनके गानों और डांस का क्रेज ऐसा है कि उनके बजते ही लोगों के पैर अपने आप ही थिरकने लगते हैं. सपना चौधरी के गानों पर हर उम्र के लोग जबर्दस्त डांस करके अपने डांस का हुनर अक्सर ही दिखाते रहते हैं.

 

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: पति-पत्नी हर रोज रात को करें ये काम, कभी नहीं टूटेगा रिश्ता

 

सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांसर क्वीन सपना चौधरी आए दिन अपने जहरीले ठुमकों से न केवल गदर काटती रहती हैं बल्कि नए-नए अवतारों से फैंस के दिलों में भी हलचल पैदा कर देती है. उनके डांस वीडियोज देखने के लिए लोग उनके सोशल अकाउंट्स पर नजरें गड़ाए बैठे रहते हैं. जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव देख चुकी सपना चौधरी एक समय में जब स्टेज पर डांस करती थी तो उन्हें देख भर के लिए मौजूद भीड़ में मारपीट तक हो जाती थी. 

ये भी पढ़ें : Bhabhi affair : पहले पति से हुआ तलाक फिर देवर के साथ बनाए संबंध, अब खड़ी हुई ये समस्या


सपना चौधरी बिग बॉस तक में नजर आ चुकी हैं, जहां से उन्हें खासी पहचान मिली तो लोग उनके लिए और पागल हो गए. आपको बता दें कि करोड़ों लोगों का प्यार हासिल करने वाली सपना चौधरी जब-जब अपनी पर्सनल लाइफ के संघर्षों को लोगों के साथ शेयर करती हैं तो लोग काफी मोटिवेट होते हैं. 

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : ये चीज पति-पत्नी के रिश्ते को बनाती हैं मजबूत, कभी नहीं आती दूरियां


हाल ही में सपना चौधरी ने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वह बेहद प्यारा सा सूट पहनकर खेतों में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. हाथों में लाल चूड़ी, पैरों में मोजरी और पिंक मिक्स कलर के सूट में लंबी चोटी लहराते हुए सपना चौधरी गजब का डांस कर रही हैं. इस लुक में सपना चौधरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसमें सपना चौधरी सरसों के खेत में मेड़ों पर डांस करते हुए 'मेरी जूती शहर लाहौर से मंगवा दो राजा जी' पर ठुमके लगा रही हैं. वीडियो में सपना चौधरी ने राजा जी से कुर्ती की बैक पर मोरनी छपवाने की भी डिमांड कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : महिलाओं ऐसे मर्द की ओर होती हैं आकर्षित, करना चाहती हैं ये काम


सपना चौधरी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे 111,829 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस इस वीडियो पर खूब कमेंट करके प्यार बरसा रहे हैं.