Sasur Bahu Ka Pyar : बहू को देख ससुर का डोला मन, कर दिया कांड
ससुर बहू के रिश्ते को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। हाल ही में राजस्थान के कोटा संभाग के बूंदी जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। ससुर अपनी बहू को लेकर फरार हो गया। जब ये बात उसके बेटे को पता चली तो उसने पुलिस ने केस दर्ज करवा दिया। जाने पूरी कहानी-

HR Breaking News (नई दिल्ली)। राजस्थान के कोटा संभाग के बूंदी जिले से एक बार फिर से रिश्तों को तार-तार करने वाली एक और बड़ी खबर सामने आई है. बूंदी (Bundi) जिले में एक ससुर का अपनी पुत्रवधू पर दिल (Love) आ गया। आरोप है कि उसके बाद वह उसे घर से लेकर भाग गया।
बेटे को जब अपने पिता और पत्नी की करतूत का पता चला तो वह सन्न रह गया। वह इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। उसने पिता पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाते हुए दोनों को तलाश करने की गुहार लगाई है. पीड़ित बेटे का आरोप है कि पुलिस उसकी बात को कतई गंभीरता से नहीं ले रही है। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि वह दोनों की गंभीरता से तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें : Extramarital Affair : शौक पूरा करने के लिए रचाई 9 शादियां, फिर होटलों में करती थी मौज
पुलिस के अनुसार मामला बूंदी के सदर थाना इलाके के सिलोर गांव है। वहां के पीड़ित युवक पवन वैरागी ने इस संबंध में अपने पिता रमेश वैरागी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पवन का आरोप है कि उसके पिता उसकी पत्नी को भगाकर ले गए। पीड़ित का कहना है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है।
पवन के छह माह की एक बेटी है. पीड़ित युवक का आरोप है कि वे उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। उसने आरोप लगाया कि उसका पिता पहले भी गलत-सलत हरकतें करता था। उसकी पत्नी सीधे स्वभाव की है। पिता उसे डराता धमकाता भी था। पवन आरसीसी का काम करता है। वह मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहता है।
थानाप्रभारी बोले पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है
सदर थानाप्रभारी अरविंद भारद्वाज का कहना कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पवन बैरागी ने पत्नी को भगाकर ले जाने के लिए पिता पर शक जाहिर किया है. जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजस्थान के सिरोही जिले में दामाद और सास प्रेम कहानी सामने आई थी. वहां सास के प्रेम में डूबा दामाद अपने ससुर को नशे में धुत्त करके सगी सास को लेकर फरार हो गया था. उसके बाद कई दिनों तक पुलिस दोनों की तलाश करती रही।
समाज के लोगों ने ही दोनों को पकड़वाया था
ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: स्त्री और पुरुष हर रोज सोते समय करें ये काम
बाद में समाज के लोगों ने ही दोनों का पता लगाकर उनके बारे में पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस दोनों को पकड़कर लाई. सास के साथ हुई पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे आए दिन पीटता था. इससे परेशान होकर वह अपने दामाद के साथ भाग गई थी. राजस्थान में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी प्रदेश में इस तरह तरह की शर्मसार कर देने वाली घटनाएं सामने आती रही हैं।