home page

Haryana में ठंड के चलते बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे विद्यालय

Haryana में स्कूलों की छूट्टी बढ़ाई गई है। ठंड के चलते यह फैसला लिया गया है। प्रदेश में अब कक्षा 12वीं तक की स्कूलों की छुट्टी रहेंगी। इसको लेकर एक पत्र भी सामने आया है। जिसमें, छूटि्टयां बढ़ाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। 
 | 
Haryana में ठंड के चलते बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे विद्यालय

HR Breaking News (School Holidays Haryana) हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर प्रशासन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। स्कूलों में शीतकालिन अवकाश बढ़ाने की घोषणा की गई है। प्रदेशभर में इन दिनों ठंड के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। दिन के तापमान में तो सामान्य से 7 से 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। 

सोशल मीडिया पर पत्र वायरल


हरियाणा सरकार के विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी और स्कूल मुखिया और प्रभारी को जारी किया गया है। पत्र 15 जनवरी को जारी हुआ है, जिसकी यादी क्रमांक संख्या 2/2-2023 ACD (12) है। इसमें शीतकालीन अवकाश के बारे में निर्देश दिए गए हैं। 


 
क्या कहा है पत्र में


इस पत्र में विभाग के पत्र क्रमांक 2/2-2023 ACD (12) दिनांक जोकि 23 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था, उसको निरन्तरता में सूचित किया गया है कि सर्दी के मध्यनजर राज्य के सभी विद्यालयों में 17 जनवरी 2026 यानी को शनिवार तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया है। सभी विद्यालय उक्त समय अवधि के दौरान बंद रहेंगे। 


कब से खुलेंगे स्कूल


पत्र के अनुसार 17 जनवरी तक स्कूलों के अवकाश घोषित किए गए हैं। इससे आगे 18 जनवरी को रविवार का अवकाश होगा ही। ऐसे में दिनांक 19 जनवरी 2026 यानी कि सोमवार से विद्यालय पुनः की भांति खोले जाएंगे। पत्र के अनुसार अधिकारियों को आग्रह किया गया है कि अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों में इसकी अनुपालना सुनिश्चित कराएं।


प्रैक्टिकल के लिए बुलाया जा सकता है


पत्र में विशेष रूप से इंगित किया गया है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान, CBSE, ICSE Board etc.के Norms अनुसार बोर्ड कक्षाओं 10वीं तथा 12वीं के लिए निर्धारित Schedule अनुसार विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए विद्यालय में बुलाया जा सकता है। हालांकि एचआर ब्रेकिंग न्यूज इस वायरल पत्र की पुष्टि नहीं करता है।