home page

School Holidays : सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Delhi Schools Closed : पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। घने कोहरे और भयंकर ठंड के चलते बच्चों की सुरक्षों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने सर्दियों की छुटि्टयों (Winter Vacation)  को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। देश की राजधानी दिल्ली में अगले पांच दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी। सर्दी के चलते 5वीं तक के स्कूल अगले पांच दिन बंद रहेंगे। यह जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने दी है। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने देर रात सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश वापस ले लिया था। 


दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने देर रात एक्स पर पोस्ट कर कहा कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था। आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है। इस पर निर्णय आज लिया गया है। 


दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार की सुबह सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे।
 

ठंड के चलते छुट्टियों को बढ़ाया गया- 


आपको बता दें कि इन दिनों दिल्ली समेत पूरे देश में भीषण ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण दिल्ली के अधिकांश स्कूल बीते शुक्रवार-शनिवार तक बंद थे। सोमवार से फिर खुलने वाले थे। लेकिन अभी सर्दी का प्रकोप कम नहीं हुआ है इसलिए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। 
शनिवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में सीवियर कोल्ड डे जैसी स्थिति रही। सुबह से ही मौसम सर्द रहा। दोपहर में भी धूप नहीं निकलने के कारण लोगों को कंपकंपी महसूस हुई। वहीं शाम ढलते ही ठंड भी बढ़ गई। 


मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिन के समय आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा रह सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। दिल्ली में पूरे सप्ताह सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है। जबकि नौ जनवरी को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के आसार हैं।
 

मयूर विहार रहा सबसे अधिक ठंडा इलाका


दिल्ली का मयूर विहार इलाका शनिवार को राजधानी में सबसे ठंडा रहा। यहां का अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जाफरपुर में 14 डिग्री व नरेला, पालम, रिज क्षेत्र में अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

उत्तर प्रदेश में स्कूल कब खुलेंगे?


उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी की योगी सरकार ने स्कूलों को 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक बंद रखने के आदेश दिए हैं (School Holidays in UP). यूपी के कुछ जिलों में डीएम अपने आधार पर भी स्कूलों को बंद रखने या स्कूलों का समय बदलने का फैसला ले रहे हैं.

राजस्थान में स्कूल कब खुलेंगे?

राजस्थान में विंटर सीजन को देखते हुए 25 दिसंबर 2023 से ही स्कूलों की छुट्टियां शुरू हो गई थीं. अभी तक के आदेश के मुताबिक, स्कूल कल यानी 06 जनवरी, 2024 से खुलने की उम्मीद है. हालांकि, मौसम का मौजूदा हाल देखते हुए विंटर वेकेशन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर से सटे हरियाणा में 15 जनवरी 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे.