home page

School Holidays: ठंड के कारण 13 जिलों में स्कूल बंद, जाने किस जिले में कितने दिन की हुई छुट्टी

School Holidays - राजस्थान में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए राज्य के 13 जिलों में स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अलग-अलग जिलों में अलग अवधि के लिए छुट्टियों की घोषणा की है। कहीं दो दिन तो कहीं एक सप्ताह तक स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है किकिस जिले में कितने दिन का अवकाश रहेगा-
 | 
School Holidays: ठंड के कारण 13 जिलों में स्कूल बंद, जाने किस जिले में कितने दिन की हुई छुट्टी

HR Breaking News, Digital Desk- (School Holidays) राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर (cold wave alert) का असर लगातार बना हुआ है। प्रदेश के कई इलाकों में सर्द हवाओं के साथ घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम केंद्र (weather station) ने अगले चार दिनों के लिए 20 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

वहीं, ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए 13 जिलों में जिला कलेक्टरों ने बच्चों के शीतकालीन अवकाश बढ़ाने (District Collectors extended winter vacation for children) के आदेश जारी किए हैं।

जयपुर जिले में सर्दी के चलते 5वीं तक के बच्चों की 10 जनवरी तक और कक्षा 6 से 8वीं तक कक्षा की 8 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा भीलवाड़ा, अजमेर, सीकर, पाली, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, टोंक और बूंदी जिले में स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई है। वहीं कोटा जिले में स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव किया है।

जयपुर और सीकर में 10 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश-

जयपुर (jaipur school closed) में जिला प्रशासन ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक तथा कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। वहीं, सीकर जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।

अजमेर में स्कूलों में दो दिन की छुट्‌टी-

अजमेर जिले में शीतलहर (Cold wave in Ajmer district) को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कक्षा 5वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालय (Government and non-government schools) सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे। इस संबंध में जिला कलेक्टर लोकबंधु ने आदेश जारी किए हैं।

डूंगरपुर में तीन दिन का स्कूल अवकाश घोषित-

डूंगरपुर जिले में कड़ाके की सर्दी (Severe cold in Dungarpur district) को देखते हुए जिला कलेक्टर ने 6 से 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। इस दौरान जिले में संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, मां-बाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों तथा सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि राजकीय एवं निजी विद्यालयों (Government and private schools closed) में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं, इस अवधि में विद्यालय कार्मिकों और परीक्षाओं का समय पूर्ववत रहेगा।

कोटा में बदला स्कूल समय- 

कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव (Temporary change in school timings) किया है। 6 से 8 जनवरी तक कोटा जिले में संचालित सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय दो पारी विद्यालय परिवर्तित समय-सारिणी के अनुसार संचालित होंगे। इस दौरान प्रथम पारी के विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पारी के विद्यालय दोपहर 1:05 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगे। इस प्रकार दो पारी विद्यालयों का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। वहीं, जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers closed) में इस अवधि के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

झालावाड़ में स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्‌टी-

जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने झालावाड़ जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार से 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है (Schools in Jhalawar will remain closed till January 10)। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा ने बताया कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों पर लागू होगा, जबकि शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ पूर्व की भांति विद्यालयों में उपस्थित रहकर कार्य करेगा।

भीलवाड़ा में 8 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद-

भीलवाड़ा जिले में सर्दी को देखते हुए जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु ने क्लास 1 से 8 तक के छात्रों के लिए 6 से 8 जनवरी तक छुट्‌टी घोषित की है (Schools in Bhilwara will remain closed till January 8)। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।

टोंक में 8 तक स्कूलों में रहेगा अवकाश-

टोंक जिले (Tonk district) में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ स्कूलों में 8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। स्टाफ की छुट्टी नहीं रहेगी।

चित्तौड़गढ़ में स्कूल दो दिन बंद-

चित्तौड़गढ़ (chittorgarh school closed) कलक्टर आलोक रंजन ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले क्लास एक से आठ तक के बच्चों के लिए 6 और 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया है।

श्रीगंगानगर में 7 दिन स्कूलों की रहेगी छुट्टी-

श्रीगंगानगर (sriganganagar school closed) जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 से 12 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। वहीं कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

हनुमानगढ़ में 5 दिन स्कूलों की छुट्टी-

हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 6 से 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है (5 days school holiday in Hanumangarh)। वहीं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पूर्ववत रूप से संचालित होंगी। विद्यालयों का समस्त स्टाफ विभागीय नियमानुसार विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने कार्य करेगा।

बूंदी में दो दिन स्कूलों का रहेगा अवकाश- 

बूंदी जिले में जारी शीतलहर के चलते जिला कलेक्टर ने अहम निर्णय लिया है। इसके तहत जिले के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 6 और 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, विद्यालयों का स्टाफ निर्धारित समय पर स्कूल उपस्थित रहेगा।

भरतपुर के स्कूलों में 3 दिन का अवकाश- 

भरतपुर कलक्टर कमर चौधरी ने जिले के सभी स्कूलों में कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों की 8 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

पाली में स्कूलों में तीन दिन की छुट्‌टी-

पाली जिले में कड़ाके की सर्दी (Severe cold in Pali district) को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 6 से 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 6 और उससे ऊपर की सभी कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होंगी। वहीं, शिक्षकों और अन्य स्कूल कार्मिकों के लिए किसी प्रकार का अवकाश नहीं रहेगा।