home page

School Timing Change : स्कूलों की टाइमिंग बदली, जानें क्या है नया टाइम टेबल

School Timing Change : घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। इस फैसले से नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सुबह की ठिठुरन से राहत मिलेगी। नए आदेश के तहत सभी बोर्डों के स्कूल (Board Schools Timing) अब तय किए गए नए समय के अनुसार संचालित होंगे... आइए नीचे खबर में जान लेते है स्कूलों की टाइमिंग क्या रहेगी-

 | 
School Timing Change : स्कूलों की टाइमिंग बदली, जानें क्या है नया टाइम टेबल

 HR Breaking News, Digital Desk- (UP School Time) घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जनपद गौतम बुद्ध नगर में नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव (change in school timings) किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालय सोमवार, 19 जनवरी 2026 से अगले आदेश तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार (Basic Education Officer Rahul Panwar) ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

ठंड और कोहरे से बच्चों को मिलेगी राहत-

कड़ाके की ठंड (cold wave alert) और घने कोहरे का असर अब स्कूलों की समय-सारिणी पर भी साफ नजर आने लगा है। छात्रों को सुबह की ठिठुरन से राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है। पहले जहां स्कूल सुबह जल्दी खुल रहे थे, अब नए समय के तहत विद्यार्थी अधिक सुरक्षित और आरामदायक तरीके से स्कूल पहुंच सकेंगे, जिससे पढ़ाई पर उनका फोकस बेहतर रहेगा।

सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए समान समय लागू-

यह आदेश जनपद के सभी परिषदीय, अशासकीय और राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड (UP Board) सहित अन्य सभी मान्यता प्राप्त बोर्डों से जुड़े स्कूलों पर भी लागू होगा। यानी निजी हों या सरकारी, जिले के सभी विद्यालयों को नई समय-सारिणी (New timetable for schools) का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।



सख्ती से पालन करने के निर्देश-
बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Education Officer) ने सभी संबंधित विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है।