SDM Jyoti Maurya ने अपने जेठ को लेकर किया बड़ा खुलासा
एसडीएम ज्योति मौर्य कर यह मामला अभी तक कोर्ट में चल रहा है। एसडीएम ज्योति मौर्य ने कहा है कि उसकी शादी झूठ बोलकर कराई गई थी और उन्होनें अपने जेठ को लेकर भी बड़ी बात कही है।
HR BREAKING NEWS : एसडीएम ज्योति मौर्य और सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य के बीच तलाक का केस प्रयागराज के फैमिली कोर्ट में चल रहा है. यहां ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक मौर्य और उनके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगया है. इसके साथ ही ज्योति मौर्य कई बार कह चुकी है कि उसकी शादी झूठ बोलकर की गई. उनका कहना है कि आलोक को शादी के वक्त ग्राम पंचायत का अधिकारी बताया गया था. वहीं अब एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान ज्योति मौर्य ने आलोक मौर्य के बड़े भाई और अपने जेठ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
ज्योति मौर्य ने कहा है कि अपने ससुराल के झूठ का शिकार सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि मेरी जेठानी भी हुई है. उन्होंने चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि आलोक के परिवार ने अपने बड़े बेटे विनोद मौर्य (ज्योति के जेठ) की शादी भी आलोक की तरह झूठ बोलकर की थी. ज्योति ने बताया कि जेठ की शादी के वक्त उनकी पत्नी के घरवालों को बताया गया था कि लड़का यानी उनके जेठ पुलिस इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी है. जबकि शादी के बाद जब पोल खुली तो जेठानी को पता चला कि उनके पति पुलिस में अधिकारी नहीं बल्कि वह तो क्लर्क हैं.
SDM Jyoti Maurya की देवरानी और जेठानी भी है ससुराल वालों से परेशान
ज्योति का कहना है कि मेरी जेठानी की तरह मुझसे भी शादी के वक्त झूठ बोला गया था. मुझे बताया गया था कि आलोक ग्राम पंचायत अधिकारी है लेकिन शादी के बाद पता चला कि वह चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं.
एसडीएम ज्योति मौर्य ने बताया कि मेरी जेठानी के अलावा एक देवरानी भी है. आलोक के घर वाले उसके साथ भी मारपीट करते हैं. उन्होंने बताया कि तीनों बहू से यह परिवार दहेज की मांग करता रहा है. उन्होंने बताया कि देवरानी ने भी इस परिवार के खिलाफ केस दर्ज करवा रखा है. उन्होंने कहा कि दहेज की मांग के चलते मैंने आलोक से तलाक लेने का फैसला लिया है.
SDM Jyoti Maurya की देवरानी और जेठानी भी है ससुराल वालों से परेशान
ज्योति मौर्य ने अपने अवैघ संबंधों की रिपोर्ट पर कहा है कि मुझ पर यह सब आरोप झूठे है. मेरे कई वीडियो वायरल है और यह बात अब इतनी बढ़ चुकी है कि मैं अगर इस पर कुछ भी बोलूंगी तो उससे कोई फर्क पड़ेगा नहीं. मैं अब इन सभी सवालों का जवाब मैं अब कोर्ट में दूंगी.