Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को रेलवे देता है 6 खास सुविधाएं, ज्यादातर को नहीं है जानकारी
Senior Citizen : रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में आपको बता दें कि रेलवे सीनियर सिटीजन को 6 तरह की खास सुविधाएं प्रदान करता है। जिसकी जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं है...अगर आप भी इन सुविधाओं से अवगत नहीं है तो चलिए आइए आज जान लेते है इस खबर में-

HR Breaking News, Digital Desk- रेलवे के नियमों के अनुसार, 60 वर्ष के पुरुष और 58 साल की महिला वरिष्ठ नागरिक माने जाते हैं। इन्हें ट्रेन की सभी श्रेणियों में किराए में छूट मिलती है। यह छूट मेल, एक्सप्रेस, राजधानी (rajdhani), शताब्दी, जन शताब्दी (satabdi) और दुरंतो जैसी सभी ट्रेनों में लागू होती है, जिससे वरिष्ठ नागरिक यात्रा के दौरान आर्थिक रूप से लाभान्वित होते हैं। (railway updates)
यह छूट पुरूष वरिष्ठ नागरिकों के लिए 40% और महिला वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50% थी। इसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया है। यह छूट फिर से कब शुरू होगी, इस बारे में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
मिलता है लोअर बर्थ-
भारतीय रेल के ट्रेन में दो तरह के डिब्बे हैं। एक तो रिजर्व और दूसरा अनरिजर्व। जब कोई सीनियर सिटीजन रिजर्व टिकट खरीदता है तो रेलवे उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लोअर बर्थ अलॉट करता है। इसी तरह 45 साल से अधिक उम्र वाली महिला को भी कंप्यूटर ऑटोमैटिक तरीके से लोअर बर्थ दे देता है। हालांकि यह प्राथमिकता उपलब्धता के आधार पर ही मिलती है।
सीनियर सिटीजन के लिए रिजर्व हैं सीटें-
भारतीय रेलवे (Indian Railway) की अधिकांश ट्रेनों में सीनियर सिटीजन के लिए विशेष बर्थ की व्यवस्था होती है। रेलवे के स्लीपर कोच में हर कोच में छह लोअर बर्थ सीनियर सिटीजन के लिए रिजर्व होती हैं। एसी 3 टीयर और एसी 2 टीयर कोच में तीन लोअर बर्थ सीनियर सिटीजनस के लिए रिजर्व होते हैं।
इन्हीं बर्थ में 45 साल से ज्यादा उम्र वाली महिलाओं और प्रेगनेंट वूमन (pregnant women) को भी अकोमडेट किया जाता है। राजधानी, दूरंतो जैसी फुली एसी ट्रेन में सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के मुकाबले कुछ ज्यादा बर्थ सीनियर सिटीजन के लिए रिजर्व होते हैं।
लोकल ट्रेन में भी रिजर्वेशन-
भारत के कुछ शहरों में रेलवे का लोकल ट्रेन (local train system) सिस्टम बेहद लोकप्रिय है, खासकर मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में। मुंबई में सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे द्वारा संचालित लोकल ट्रेनें यात्रियों के लिए सुविधाजनक हैं। इन ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने की कुछ सीटें आरक्षित होती हैं, वहीं महिलाएं भी कुछ विशेष डिब्बों में यात्रा करती हैं। लेडीज वरिष्ठ नागरिकों (ladies senior citizens) को इन आरक्षित डिब्बों में विशेष रूप से accommodated किया जाता है।
रेलवे स्टेशनों पर व्हील चेयर-
देश के अधिकतर बड़े स्टेशनों पर सीनियर सिटीजन्स (senior citizens) के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था है। आप संबंधित स्टेशन के स्टेशन मास्टर या स्टेशन मैनेजर से व्हील चेयर की मांग कर सकते हैं। वह आपको कुली के साथ व्हील चेयर उपलब्ध कराएगा। हालांकि आपको कुली के लिए पेमेंट (payment) करना होगा। आप इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको www.irctc.co.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
ट्रेन में भी मिल सकता है लोअर बर्थ-
यदि कोई सीनियर सिटीजन रिजर्वेशन के वक्त लोअर बर्थ (lower berth) प्राप्त करने में विफल रहता है तो उन्हें ट्रेन में भी लोअर बर्थ मिल सकता है। रेलवे के नियमों के मुताबिक ट्रेन के रवाना होने के बाद यदि कोई लोअर बर्थ वेकेंट रहता है तो मिडिल या अपर बर्थ वाले सीनियर सिटीजन टीटीई से संपर्क कर उसे अलॉट (allot) करने का अनुरोध कर सकते हैं। टीटीई कुछ औरचारिकताओं को पूरी करने के बाद बर्थ अलॉट कर देगा।