home page

Senior Citizen : सीनियर सिटीजन की हो गई मौज, रेल के किराए में मिलेगी इतनी छूट

rail ticket discount :  देश के लाखों सीनियर सिटीजन के लिए राहत भरी खबर है। अब उनको रेल किराए में छूट मिलेगी और वे सस्ती यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। यह छूट आयु विशेष के अनुसार महिला व पुरुष वर्ग के सीनियर सिटीजंस को अलग-अलग हिसाब से मिलेगी।  रेल मंत्रालय ने भी इस पर अपना रुख क्लियर कर दिया है। आइये जानते हैं इससे जुड़ा लेटेस्ट अपडेट।

 | 
Senior Citizen : सीनियर सिटीजन की हो गई मौज,  रेल के किराए में मिलेगी इतनी छूट

HR Breaking News - (indian railway) : ट्रेन का सफर आज भी सस्ता व सुगम माना जाता है। सीनियर सिटीजन के लिए तो यह और भी सस्ता होने जा रहा है। रेलवे सीनियर सिटीजन की मौज करने वाला है, अन्य कई तरह की छूट (Senior Citizen train fare discount) रेलवे की ओर से पहले ही सीनियर सिटीजन को दी जा रही हैं, अब रेल किराये में भी छूट का बड़ा लाभ रेलवे की ओर से दिया जाएगा। देशभर के अनेक वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में भारी छूट (railway scheme for senior citizens) मिलेगी। इससे सीनियर सिटीजंस के चेहरे खिल गए हैं। 


2020 से पहले लागू थी यह सुविधा-


आज से करीब 5 साल पहले मार्च 2020 में सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलने वाली बंपर छूट को रेलवे की ओर से बंद कर दिया गया था। रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजन (Senior Citizen railways rights) को रेल किराए में मिलने वाली इस छूट को फिर से शुरू नहीं किया गया है। अब फिर से वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens news) के लिए इस सुविधा को जारी करने की मांग की जा रही है। रेलवे की ओर से 50 फीसदी की छूट फिर से सीनियर सिटीजंस को मिल सकती है। 

कोरोना काल में बंद हो गई थी छूट मिलनी-


साल 2020 में कोरोना महामारी (covid 19) ने देश में दस्तक दी। इस दौरान रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजन (railway schemes for Senior Citizen )को मिलने वाली रेल किराए में छूट को बंद कर दिया गया था। इससे पहले मिहला-पुरुष सीनियर सिटीजंस को रेल किराये में क्रमश: 50 व 40 प्रतिशत छूट मिलती थी। एक संसदीय समिति ने इस सुविधा को फिर से शुरू करने की मांग की है।

 

सस्ती यात्रा का मिल सकेगा लाभ-


समिति का कहना है कि वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen Rights ) को दी जाने वाली इस रेल किराये की छूट को फिर से लागू किया जाए, ताकि वे सस्ती यात्रा का लाभ उठा सकें। रेल मंत्रालय से इस सुविधा को पुन: शुरू करने पर विचार करने का अनुरोध किया गया है। अगर रेलवे की ओर से यह मांग मान ली जाती है तो स्लीपर क्लास और थर्ड एसी में वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में जबरदस्त छूट मिलेगी और वरिष्ठ नागरिक (railway facilities for senior citizens) सस्ती यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।

रेल मंत्री ने दिया यह जवाब-


रेल मंत्रालय की ओर से अगर सीनियर सिटिजन (Senior Citizen train ticket discount) को किराए में दी जाने वाली छूट को बहाल करने की अपील मान ली जाती है तो वरिष्ठ नागरिकों की बल्ले बल्ले हो जाएगी। यानी छूट को बहाल (train fare exemption) कर दिया गया तो फिर से यह सुविधा मिलने लगेगी। हालांकि इस पर साल 2022 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्पष्ट कर चुके हैं कि सीनियर सिटीजन को पहले मिलने वाली रेल किराये की रियायत (rail fare concession for senior citizens) को फिलहाल बहाल नहीं किया जा सकता। इससे रेलवे पर खर्चे का बोझ बढ़ेगा। रेलवे पहले ही 46 प्रतिशत छूट रेल किराये में दे रहा है।

उम्र के अनुसार ऐसे मिलती थी छूट-


रेलवे (IRCTC) की ओर से पुरुषों और महिलाओं को आयु अनुसार अलग-अलग छूट दी जाती थी। 60 साल और इससे अधिक उम्र के पुरुष वर्ग के सीनियर सिटीजन (Senior Citizen railway fare) को रेल किराये में 40 प्रतिशत की छूट मिलती थी। 50 प्रतिशत छूट  58 साल व इससे अधिक आयु की महिलाओं को मिलती थी। राजधानी जैसी ट्रेनों (rajdhani train ka kiraya) में भी वरिष्ठ महिला व पुरुष इस छूट का लाभ उठाते थे। अब यह बंद हो गई है।

इन लोगों को भी किराये में छूट-


रेलवे अधिकारियों (indian railway update news) की ओर से दी गई जानकारी अनुसार बता दें कि रेलवे की ओर से दिव्यांगों, विद्यार्थियों व कई मरीजों को भी किराये में छूट मिलती है। वरिष्ठ नागरिकों को पहले छूट मिलती थी, जो मार्च 2020 में बंद कर दी गई थी। वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen rights) को रेल किराए में औसतन 53 प्रतिशत तक छूट मिलती थी।