home page

UP में बनेगा साढ़े तीन हजार करोड़ का 6 लेन एक्सप्रेसवे, किया जाएगा भूमि का अधिग्रहण

UP Expressway Update :यूपी वालों को नए-नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिल रही है। अब यूपी में जल्द ही 6 लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण होना है। ये नया  6 लेन एक्सप्रेसवे साढ़े तीन हजार करोड़ की लागत से बनने वाला है। इस नए एक्सप्रेसवे के लिए भूमि का अधिग्रहण (Acquisition of land) किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से यूपी के पश्चिम से लेकर पूर्वांचल के जिलों की आपस में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

 | 
UP में बनेगा साढ़े तीन हजार करोड़ का 6 लेन एक्सप्रेसवे, किया जाएगा भूमि का अधिग्रहण

HR Breaking News : (UP Expressway) यूपी सरकार प्रदेश के एक्सप्रेसवे के नेटवर्क को बढ़ाने में लगी हुई है और जल्द ही यूपी देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन जाएगा। अब यूपी में जल्द ही 6 लेन का एक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (UP Expressway Update) बनाया जाएगा।

 

 

इस एक्सप्रेसवे के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाना है और इसमें साढ़े तीन हजार करोड़ की  लागत आ सकती है। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।

कौन सा है यूपी का ये नया प्रोजेक्ट
 

उत्तर प्रदेश में एक और बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट (UP Expressway Update) का कार्य शुरू हो गया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं गोरखपुर से शामली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की।

यूपी में अब गोरखपुर से शामली तक 700 किलोमीटर लंबा एक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (New Greenfield Expressway) का निर्माण किया जाना है। इस नए एक्सप्रेसवे को सबसे लंबा माना जा रहा है। 

यूपी के बीच मजबूत होगा संपर्क  


यूपी सरकार का यह महत्वाकांक्षी एक्सप्रेसवे (UP New Project) पूर्वी यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र और पश्चिमी यूपी के बीच सड़क संपर्क को मजबूती देने के साथ ही वाहनचालको के सफर को आसान बनाएगा।

इस एक्सप्रेसवे की लागत तकरीबन 35,000 करोड़ रुपये आ सकती है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) अभी फिलहाल गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट  (Detailed Project Report) तैयार कर रहा है। 


 

चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा एक्सप्रेसवे


जानकारी के मुताबिक यूपी (UP Expressway Updates) के इस  नए एक्सप्रेसवे को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाना है और यह परियोजना यूपी के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और क्षेत्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के सरकार का नया कदम है।

अभी वर्तमान में शामली से लेकर गोरखपुर के सफर में 12 घंटे से भी ज्‍यादा का वक्त लगता है। लेकिन अब जैसे ही यह एकसप्रेसवे (UP New Expressway) बनता है तो इससे सफर महज 6 घंटे में पूरा हो जाएगा। यानी  देखा जाए तो लगभग आधा टाइम लेगा और साथ ही समय भी बचेगा और दूरी भी घट जाएगी। 
 

किन जिलों से होकर गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे 


इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से गोरखपुर से शामली (Gorakhpur-Shamli Expressway) तक की दूरी भी तकरीबन 200 किलोमीटर कम हो जाएगी। ये एक्सप्रेसवे यूपी की 37 तहसीलों और प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरने वाला है।

इन जिलों में अयोध्या, संतकबीरनगर, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, मेरठ, मुज़फ्फरनगर हरदोई,रामपुर, मुरादाबाद, संभल,  बदायूं, बरेली, अमरोहा और सहारनपुर का नाम शामिल है।

यूपी के इस एक्सप्रेसवे की खासियत


कहां जा रहा है कि शामली-गोरखपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर (Gorakhpur Economic Corridor) यूपी का तीसरा सबसे बडा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे होगा।  इसकी खासियत (Expressway Updates) यह होगी कि यह गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे पंजाब नार्थ ईस्ट कारिडोर का ए कपार्ट होगा। 

इस एक्सप्रेसवे से पूरे इलाके में रोड कनेक्टिविटी को ब ढ़ावा मिलेगा। इस एक्प्रेसवे के निर्माण से यूपी में लोगों को नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल सकेगा और साथ ही बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।