spa center raid : लड़की ने बताया मसाज पार्लर का सच , पति को धोखे में रख ग्राहकों को देती है लड़कियां
HR Breaking News (ब्यूरो) : दिल्ली से सटे नोएडा में एक मॉल में स्थित मसाज पार्लर का काला सच सामने आया है. इस स्पा और मसाज पार्लर में काम करने वाली महिलाएं कैसे जी रही हैं, इसका खुलासा हुआ है.
यहां पर काम करने वाली एक लड़की ने बताया कि वह क्या करती है, इसकी जानकारी उनके घरवालों को नहीं है. उसने बताया कि दो महीने पहले स्पा सेंटर में नौकरी शुरू की. इसमें ग्राहकों को मसाज देनी होती है. ये बात पति को भी नहीं पता है. अगर उन्हें मालूम पड़ी तो वह तलाक दे देंगे.
Chanakya Niti : असंतुष्ट महिला करती है ये इशारे, गैर मर्दो के साथ करना चाहती है ये काम
लड़की ने बताया मसाज पार्लर का सच
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक लड़की ने बताया कि उसे स्पा सेंटर के बारे में कैसे मालूम पड़ा और कैसे वह इस पेशे में आई. उसने कहा, पढ़ाई में मन नहीं लगता था. पिताजी ने जल्दी ही शादी करा दी. ससुराल गाजियाबाद में है, लेकिन पति के साथ नोएडा में किराए के मकान में रहती हूं. सुबह 10 बजे घर से जाती हूं और 10 लौटती हूं.
वो आगे कहती है कि पहले मैं, पति के दफ्तर जाने के बाद दिनभर घर में बैठी रहती थी, बोर होती थी. समझ नहीं आता था वक्त कैसे कटेगा. आर्थिक स्थिति खराब थी. पति की इतनी कमाई नहीं होती थी कि अपने शौक के लिए उनसे पैसे मांग सकूं. इस बीच पड़ोस की एक महिला ने मुझे स्पा सेंटर के बारे में बताया.
Chanakya Niti : असंतुष्ट महिला करती है ये इशारे, गैर मर्दो के साथ करना चाहती है ये काम
यहां आई तो मुझे काम पर रख लिया गया. इसके बाद ट्रेनिंग दी गई. एक स्पा सेंटर में काम करने वाली महिलाओं की कितनी सैलरी मिलती, उसने इसके बारे में भी बताया. वो कहती है कि महीने के 11 हजार रुपये मिल जाते हैं. ऐसी कहानी स्पा सेंटर में काम करने वालीं ज्यादातर लड़कियों की है.
