home page

Delhi में इन वाहनों पर रखी जाएगी विशेष नजर, AI कैमर से कटेगा चालान

Delhi - वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर। दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली में बिना पीयूसीसी वाले वाहनों पर अब खास नजर रखी जाएगी। NHAI एआई तकनीक से लैस ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरों का इस्तेमाल कर हाईवे और एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों की रियल टाइम जांच करेगा। जिन वाहनों के पास ये नहीं होगा, उनके खिलाफ चालान तुरंत काटा जाएगा... पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-
 | 
Delhi में इन वाहनों पर रखी जाएगी विशेष नजर, AI कैमर से कटेगा चालान

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) अब बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) वाले वाहन एक्सप्रेसवे और हाईवे पर निकलेंगे तो उनके खिलाफ चालान काटा जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण के इस कदम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) एआई तकनीक (AI technology) का उपयोग कर रहा है।

एआई आधारित ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरों की मदद से हाईवे और एक्सप्रेसवे (expressway) से गुजरने वाले वाहनों के पीयूसीसी स्टेटस की रियल टाइम में ‘वाहन डेटाबेस’ से जांच की जाएगी। जिन वाहनों के पास वैध पीयूसीसी नहीं होगा, उनका रिकॉर्ड चालान के लिए सीधे पुलिस को भेजा जाएगा। एनएचएआई ने इस तकनीक का सफल प्रयोग गुरुग्राम (gurugram) में किया है और अब इसे चरणबद्ध तरीके से राजधानी के हाईवे (highway) पर भी लागू करने की तैयारी है।

इन रास्तों पर रहेगी कड़ी नजर-
राजधानी में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-9, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway), द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) समेत सभी मार्गों पर इस तकनीक के जरिये बिना पीयूसीसी के चल रहे वाहनों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक, एक्सप्रेसवे और हाईवे से रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं, जिन्हें इस आधुनिक तकनीक के जरिए स्कैन (scan) किया जा सकता है। इससे कोई भी वाहन जांच से बच नहीं पाएगा। पीयूसीसी के बिना एनएचएआई के मार्गों (NHAI routes) पर चलने वाले वाहनों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

चिह्नित किए जाएंगे धुआं छोड़ने वाले वाहन-
एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि वायु प्रदूषण पर नियंत्रण (control air pollution) के लिए वाहनों की नियमित जांच बेहद जरूरी है। जिन वाहनों से तय मानकों से अधिक प्रदूषण फैल रहा है, उनमें खामियां दूर कराना अनिवार्य है। प्रदूषण कम करने के लिए बिना पीयूसीसी के वाहन (Vehicles without PUCC) चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही धुआं छोड़ते हुए चलने वाले वाहनों की पहचान कर उन्हें भी चिन्हित किया जाएगा।