Supreme Court ने कहा- इस स्थिति में औलाद से बिना पूछे सारी प्रोपर्टी बेच सकता है पिता
Supreme Court - अक्सर प्रोपर्टी से जुड़े नियमों और कानूनों को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव होता है। इसी कड़ी में आज हम आपको अपनी इस खबर में सुप्रीम कोर्ट की ओर से आए एक फैसले के मुताबिक बता दें कि इस स्थिति में औलाद से बिना पूछे सारी प्रोपर्टी बेच सकता है...कोर्ट की ओर से आए इस फैसले को विस्तार से जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- (Supreme Court) सुप्रीम कोर्ट ने 54 साल पहले दायर याचिका खारिज कर दी, जिसमें पारिवारिक कर्ज चुकाने या कानूनी आवश्यकताओं के लिए पारिवारिक मुखिया द्वारा पैतृक संपत्ति (ancestral property) बेचने के खिलाफ चुनौती दी गई थी।
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस स्थिति में पुत्र या अन्य हिस्सेदार संपत्ति (property) की बिक्री को अदालत में चुनौती नहीं दे सकते। यह निर्णय पारिवारिक संपत्ति से संबंधित कानूनी मुद्दों पर महत्वपूर्ण प्रावधानों को रेखांकित करता है और संपत्ति के उचित प्रबंधन को सुनिश्चित करता है।
कोर्ट ने कहा कि यदि पिता ने कानूनी आवश्यकताओं के लिए संपत्ति बेची है, तो हिस्सेदार इसे चुनौती नहीं दे सकते। पुत्र ने 1964 में पिता के खिलाफ याचिका लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Order) तक मामले पहुंचने पर दोनों का निधन हो चुका था, लेकिन उत्तराधिकारियों ने मामला जारी रखा।
कानून में है प्रावधान-
- जस्टिस एएम सप्रे और एसके कौल की पीठ ने कहा कि हिंदू कानून (Hindu law) के अनुच्छेद 254 में पिता द्वारा संपत्ति बेचने के बारे में प्रावधान है।
- अनुच्छेद 254 (2) में प्रावधान है कि कर्ता चल/अचल पैतृक संपत्ति को बेच सकता है। वह पुत्र और पौत्र के हिस्से को कर्ज चुकाने के लिए बेच सकता है लेकिन यह कर्ज भी पैतृक होना चाहिए।
- कर्ज किसी अनैतिक और अवैध कार्य के जरिए पैदा न हुआ हो।
कब-कब बेची जा सकती है पैतृक संपत्ति-
- पैतृक कर्ज चुकाने के लिए बेची जा सकती है।
- संपत्ति पर सरकारी देनदारी होने पर बेची जा सकती है।
- परिवार के सदस्यों के भरण-पोषण के लिए बेची जा सकती है।
- पुत्र, पुत्रियों के विवाह, परिवार के समारोह या अंतिम संस्कार के लिए बेची जा सकती है।
- संपत्ति पर चल रहे मुकदमे के खर्चे के लिए बेची जा सकती है।
- संयुक्त परिवार (joint family) के मुखिया के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदम में उसके बचाव के लिए बेची जा सकती है।