home page

Supreme Court : खेती की जमीन में शादीशुदा बेटी का हक होता है या नहीं, जानिए सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

Supreme Court : आमतौर पर प्रोपर्टी से जुड़े नियमों और कानूनों को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव है. इसी कड़ी में आज हम आपको अपनी इस खबर में सुप्रीम कोर्ट की ओर से आए एक फैसले के मुताबिक ये बताएंगे कि आखिर खेती की जमीन में शादीशुदा बेटी का हक होता है या नहीं-

 | 
Supreme Court  : खेती की जमीन में शादीशुदा बेटी का हक होता है या नहीं, जानिए सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

HR Breaking News, Digital Desk- आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र के छोटा पुरा में 40 हिंदू परिवारों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। 3 जून को बम्हौर गांव में एक शादी समारोह के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट के बाद उन्होंने अपने घरों पर 'घर बिकाऊ है' के पोस्टर लगा दिए हैं। इस घटना में करीब 20 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

गांव के राकेश कन्नौजिया, बहादुर कन्नौजिया, बृजेश गोंड और रामअवध समेत कई हिंदू परिवारों का आरोप है कि घटना के बाद वर्ग विशेष के लोग उन्हें घूम-घूमकर धमकी दे रहे हैं। उन्होंने चेतवानी दी कि सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई तो वे पलायन कर जाएंगे। करीब 40 लोगों ने अपने घरों के दरवाजों पर 'हिंदू परिवार, हमारा घर बिकाऊ है' के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। मुबारकपुर थानाध्यक्ष निहार नंदन ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी हेमराज मीना ने कहा कि गांव में पूरी तरह शांति है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वहां पुलिस फोर्स तैनात है।

प्रधानी का चुनाव देख लगाए पोस्टरः एसएसपी-

एसएसपी हेमराज मीना ने मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में घरों के बाहर लगे 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टरों को चुनावी स्टंट बताया है। उन्होंने कहा कि यह हरकत गांव के एक युवक ने आगामी प्रधानी चुनाव के मद्देनजर कराई है। यह युवक पिछले पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गया था, और अब फिर से पंचायत चुनाव के लिए ऐसी गतिविधियां करवा रहा है।

वह तीन जून को हुई मारपीट की घटना में भी शामिल रहा था। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। किसी को भी कानून व्यवस्था और शांति से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद दोषियों को नहीं बख्शा जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस पूरे मामले पर नजर रखी हुई है। वहीं गांव में तनाव कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार, गांव में तनाव-

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में हुई मारपीट की घटना के बाद से तनाव है। है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है। बम्हौर के छोटा पूरा में तीन जून को राकेश कन्नौजिया की शादी थी। परिवार और आसपास के लोग बरात जाने की तैयारी कर रहे थे। विवाह समारोह (marriage ceromony) में लावा परछन के लिए गांव और परिवार की महिलाएं पोखरे पर जा रही थी। तभी अबु जैद, रहमान, वकाश, वसीम, आलिम, जुबैद, वकार, एहतेशाम, अरबाज, अरमान, अरमान, भुल्लन, आले हसन, सैफु, नदीम अरमान और उनके साथ के अन्य लड़के महिलाओं और लड़कियों की वीडियो बनाने लगे।

लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हुए फब्तियां (statements) कसने लगे। विरोध करने पर हमला कर दिया। पुलिस संदीप कन्नौजिया की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट (police report) दर्ज कर जांच कर रही थी। इस घटना में पुलिस ने अब तक अरमान, वसीम, मो. मोअज्जम, रहमान निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर और एक बाल अपचारी को पकड़ा है। उप निरीक्षक गिरीश कुमार ने आरोपी रहमान निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया।

देसी तमंचा बनाने को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहा है बम्हौर-

देसी तमंचा बनाने को लेकर बम्हौर गांव पहले भी देश में सुर्खियों में रहा है. "मेड इन बम्हौर" तमंचे देखकर मुंबई पुलिस भी हैरान रह गई थी। यहीं बने तमंचों का इस्तेमाल फिल्म निर्माता गुलशन कुमार (Filmmaker Gulshan Kumar) की हत्या में हुआ था, जिसके बाद जांच एजेंसियों की रिपोर्ट से यह गांव चर्चा में आया. हाल की घटना के बाद यह गांव एक बार फिर तमंचा बनाने के लिए सुर्खियों में आ गया है।