Teacher Atudent Affair : महिला टीचर ने 18 साल के स्टूडेंट के साथ होटल के कमरे में किया घिनौना काम
एक बच्चा अपने माता-पिता से भी ज्यादा अपने अध्यापक से ही सिखता है। लेकिन इस कहानी को पढ़ने के बाद आपके पैरों तल से जमीन खिसक जाएगी। महिला टीचर ने अपने 18 साल के स्टूडेंट के साथ होटल में बुलाकर घिनौना काम किया। जाने पूरी कहानी-
HR Breaking News (ब्यूरो)। कहते हैं शिक्षक छात्र के भविष्य का निर्माता होता है। शिक्षक वो कुम्हार होता है जो छात्र रूपी घड़े को आकार देता है। लेकिन पिछले कुछ समय से छात्र और शिक्षक के रिश्ते को शर्मासार करने वाले कई मामले सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन से सामने आया है, जहां लेडी टीचर ने 18 साल के स्टूडेंट के साथ सेक्स किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान टीचर नशे में थी।
ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: पुरुषों और महिलाओं को ये 4 काम करने में नहीं करनी चाहिए शर्म
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीचर मेलिसा ट्वीडी की नई तस्वीरें में सामने आया है कि जून 2017 में एक होटल में वह छात्रों के साथ शराब पीते हुए दिखती हैं, जहां वह कथित तौर पर पार्टी के बाद एक 18 वर्षीय छात्र के साथ सोई थीं। इस आयोजन की तस्वीर भी सामने आई है, तस्वीर में मेलिसा ट्वीडी दिखाई देती हैं जो उस समय 22 साल की थीं। वह एक लाल ड्रेस पहने हुए थीं और एक गिलास शराब पकड़े हुए एक होटल के कमरे में एक बिस्तर के किनारे पर बैठी थीं।
यह तस्वीर प्रोग्राम के बाद ली गई थी क्योंकि मेलिसा होटल में एक ग्लास वाइन के साथ कुछ लड़कों के साथ घूम रही थी। बेशक, हम सभी जानते हैं कि आगे क्या हुआ। वहां कोई ड्रग्स नहीं थी और किसी को भी उसके पेय में नशीले पदार्थ के बारे में पता नहीं था, जैसा कि मेलिसा ने अपने स्कूल मालिकों से दावा किया था।
ये भी पढ़ें : Affair : 35 साल की अमीर मालकिन ने 20 साल के माली से बनाए संबंध, अब खड़ी हुई बड़ी समस्या
इस मामले में छात्र का दावा है कि शराब, जिन, शॉट्स और बीयर पीकर वह उसके साथ सोया था। हमने किस किया और फिर हम नीचे गए और अपने कमरे में सेक्स किया। मुझे मिस ट्वीडी के लिए वास्तव में दुख है, मैंने पहले ही अपना कॉलेज छोड़ दिया था। स्कॉटलैंड के पैस्ले में ग्लेनिफर हाई स्कूल की पूर्व शिक्षिका को उस होटल में ले जाया गया, जहां वह स्कूल के विद्यार्थियों के साथ बातचीत कर रही थी। पुलिस स्कॉटलैंड ने उस समय जांच की थी और पाया था कि कोई अवैध गतिविधि नहीं हुई थी।
