NCR के इस इलाके में बनेगी देश की सबसे बड़ी जंगल सफारी, 3000 एकड़ में होगी विकसित
NCR - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक एनसीआर के इस इलाके में देश की सबसे बड़ी जंगल सफारी बनाई जाएगी। दरअसल आपको बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी द्वारा संचालित यह केंद्र मनोहर लाल को इतना प्रभावित कर गया कि उन्होंने गुरुग्राम (gurugram) में भी ऐसी ही 3,000 एकड़ की जंगल सफारी (jungle safari) बनाने की इच्छा व्यक्त की है-
HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली के पास गुरुग्राम और नूंह जिलों में अरावली की पहाड़ियों में एशिया (asia) की सबसे बड़ी जंगल सफारी बनाने की तैयारी चल रही है। यह जंगल सफारी गुजरात के जामनगर में स्थित वनतारा जंगल सफारी और पुनर्वास केंद्र की तर्ज पर बनाई जाएगी, जिससे एनसीआर क्षेत्र में एक प्रमुख वन्यजीव पर्यटन स्थल विकसित होगा। (largest jungle safari)
केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही CM नायब सैनी व राज्य में वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने हाल ही में वनदारा का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने वनतारा की तकनीकों, संसाधनों और प्रबंधन प्रणालियों के बारे में जानकारी हासिल की।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल (Union Minister Manohar Lal) ने जामनगर स्थित वनतारा जंगल सफारी की खूब प्रशंसा की और इसे एक मिसाल बताया। उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी द्वारा संचालित यह केंद्र मनोहर लाल को इतना प्रभावित कर गया कि उन्होंने गुरुग्राम (gurugram) में भी ऐसी ही 3,000 एकड़ की जंगल सफारी (jungle safari) बनाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने वनतारा को एक प्रेरणादायी मॉडल के रूप में देखा, जिसे देश के अन्य हिस्सों में दोहराया जा सकता है।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'दिल्ली के पास होने की वजह से गुरुग्राम में इस तरह की जंगल सफारी न सिर्फ पर्यटकों को आकर्षित करेगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण व वन्य जीवों के प्रति जागरुकता बढ़ाने कें भी अहम भूमिका निभाएगी।'
नायब सैनी के वनतारा दौरे का उद्देश्य गुरुग्राम में प्रस्तावित जंगल सफारी के लिए आवश्यक संसाधनों, तकनीकों और प्रबंधन प्रणालियों को समझना था। मुख्यमंत्री सैनी की योजना गुरुग्राम में एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी बनाने की है। यह दौरा इस महत्वाकांक्षी परियोजना (ambitious project) को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य की सफारी पर्यावरणीय रूप से सुदृढ़ और सफल हो।
वन मंत्री राव नरवीर सिंह (Forest Minister Rao Narveer Singh) ने बताया कि अरावली पहाड़ियों के पास एक जंगल सफारी प्रस्तावित है। इस क्षेत्र में पहले से ही तेंदुआ, सियार, नीलगाय, और विभिन्न पक्षी प्रजातियां जैसे कई वन्यजीव मौजूद हैं। सफारी के निर्माण से इन प्रजातियों के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।
