UP के इस जिले से भी गुजरेगा एक्सप्रेसवे, इन 72 गांवों से रूट फाइनल, जमीन बनेगी सोना
UP News :उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे के नेटवर्क (New Expressway in UP) को लगातार मजबूत किया जा रहा है। अब एक और जिले की कनेक्टिविटी एक्सप्रसेवे से होगी। इस जिले के 72 गांवों से होकर यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा। इसको लेकर रूट फाइनल हो गया है। इससे गांव वालों की जमीन की कीमत भी बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।
HR Breaking News (UP Expressway Update) देश में एक्सप्रेसवे के नेटवर्क को लगातार मजबूत किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी को सबसे ज्यादा मजबूत उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में एक जिले में नया एक्सप्रेसवे गुजरेगा। यह एक्सप्रेसवे (expressway) 72 गांवों से होकर गुजरेगा। इससे लाखों लोगों को लाभ होगा।
लगातार एक्सप्रेसवे नेटवर्क किया जा रहा बिल्ट
उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से लगातार एक्सप्रेसवे नेटवर्क (Expressways in UP) को बिल्ट किया रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से एक्सप्रेसवे को निकाला जा रहा है। इससे एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी में लगातार बढ़ौतरी होती जा रही है। एक्सप्रेसवे नेटवर्क को लेकर भविष्य में और भी ज्यादा मजबूत किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेसवे नेटवर्क को मजबूती देने के लिए मिलकर कार्य किया है।
क्या होगा लोगों को लाभ
उत्तर प्रदेश में नए नए एक्सप्रेसवे (New Expressway in UP) बनने से जहां एक तरफ आवागमन में आसानी हो रही है और लोग समय से अपने गंत्वय की ओर जा पा रहे हैं तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में उद्योग भी बढ़ रहे हैं। इन्वेस्टर्स को सुरक्षा और मजबूत इन्फ्रास्ट्र्रक्चर की तलाश रहती है, जो उत्तर प्रदेश में स्टीक रूप से मिलता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लोगों को यहां रोजगार भी ज्यादा मिलेगा।
कहां से कहां तक बनेगा एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश के नए एक्सप्रेसवे का निर्माण गोरखपुर से पानीपत (Gorakhpur to Panipat expressway) तक किया जा रहा है। पहले इस एक्सप्रेसवे को शामली तक बनाया जाना था, परंतु बाद में योजना में विस्तार करते हुए एक्सप्रेसवे नेटवर्क को पानीपत तक बढ़ा दिया गया। इस एक्सप्रेसवे को लखीमपुर खीरी की तीन तहसीलों से भी गुजारा जाएगा। लखीमपुर के 3 तहसीलों के 72 गांव इस एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होंगे।
इन गांवों की जमीन बनेगी सोना
एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से लखीमपुर खीरी तहसील के दर्जनों गांवों को लाभ होगा। इसमें तहसील के किशुन पुरी, प्रतापपुर, अतरौली, परसेहरी खुर्द, कोरहैया, सरायं सूरज, मूडाधामू, टीकर, ढुसरू, नैनेपारा, गौरिया, कोटखेरवा, सानिगवा, नौरंगपुर, सल्लियाबाद, गुठना बुजुर्ग, हसनापुर ओयल, सरैया, पेन्योरा, पिपरिया अंडू, बेलवा, डिम्हौरा, महमदाबाद, मूसेपुर खुर्द आदि गांवों को लाभ मिलेगा।
नपाई का किया जा रहा काम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्सप्रेसवे (UP News) के लिए गांवों के किनारे नपाई का काम भी शुरू हो गया है। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। सीमेंट के पिल्लर नुमा चिन्ह अभी बनाए जा रहे हैं, यानी की स्थान को चिह्नित भी किया जा रहा है। पिपरी गांव के राम सहारे शुक्ला के हवाले से मीडिया में रिपोर्ट है कि उनका 3 एकड़ खेत इस जमीन में आ रहा है। कर्मचारियों ने भी एक्सप्रेसवे के लिए नपाई का कार्य बताया है।
यहां के 37 गांव होंगे शामिल
एक्सप्रेसवे (expressway) का निर्माण लखीमपुर तहसील के 37 गांवों में से होगा। वहीं, लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ तहसील से 19 व मोहम्मदी के 16 गांवों को एक्सप्रेस-वे में लिया जाएगा। यहां पर जमीन का अधिग्रहण कर किसानों को मोटा मुआवजा मिलने की उम्मीद है। साथ ही पास लगती जमीन के दाम भी सोना हो जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई
एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं, केंद्र सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से लखीमपुर, पीलीभीत व सीतापुर के लोगों को एक्सप्रेस-वे की सौगात की बधाई दी गई। वहीं पंचायती राज सभापति व मोहम्मदी के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह की ओर से भी इसकी सराहना की गई है।
