UP में 4613 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, 502.11 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण
Greenfield Expressway : यूपी में लगातार एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य हो रहा है। अब यूपी में एक और नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होने जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे (Agra to Gwalior Greenfield Expressway) के बनने की वजह से घंटों का सफर मिनटों में तय किया जा सकेगा। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को बनाने में कुल 4613 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा एक्सप्रेसवे के लिए 502.11 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाने वाला है।
HR Breaking News - (Agra to Gwalior Greenfield Expressway)। देशभर में यूपी एक ऐसा राज्य है जहां पर सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे है। यूपी में अभी तक 6 संचालित एक्सप्रेसवे है। वहीं अन्य 6 एक्सप्रेसवे का निर्माण फिलहाल चल रहा है। इसके अलावा 9 एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) प्रस्तावित है, जिनका प्रस्ताव फाइनल भी किया जा चुका है। ऐसे में अब यूपी के अंदर एक ओर नए एक्सप्रेसवे की सौगात आने वाली है।
अब यूपी में एक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रकिया को भी शुरू किया जा चुका है। इस एक्सप्रेसवे (Agra to Gwalior Expressway) के निर्माण के लिए कुल 502.11 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद यूपी के लोगों के लिए एक नई सौगात सामने आएगी।
भू-अर्जन की प्रकिया शुरू-
यूपी में अब ग्वालियर-आगरा के बीच एक नया एक्सप्रेसवे (New expressway in UP) बनाया जाने वाला है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए कुल 4613 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। एक्सेस कंट्रोल सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए अब तीन राज्यों में भू-अर्जन (land acquisition) की प्रक्रिया अंतिम चरण पर पहुंच गई है। इसके बाद छह महीने का समय काम शुरू करने के लिए दिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति-
इस दौरान कंपनी को जरूरी फाइनेंस और संसाधन जुटाने होंगे। वहीं दूसरी ओर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) को भू-अर्जन की प्रक्रिया को पूरा करने के साथ ही ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) में पेड़ काटने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति ली जाने वाली है। फिलहाल टीटीजेड के लिए प्रक्रिया को भी शुरू किया जा रहा है। भू-अर्जन (land acquisition For Greenfield Expressway) का काम लगभग पूरा होने वाला है।
इन जमीनों का होगा अधिग्रहण-
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 502.11 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाने वाला है। इसमें निजी भूमि के बदले में 220 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि का वितरण किया जाने वाला है। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरी गणना कर एनएचएआई (NHAI Latest News) से राशि को भी लिया जा चुका है। उसमें से 14 करोड़ रुपये का मुआवजा बांट भी दिया गया है। वहीं शेष राशि को भी जल्द ही बांटा जाने वाला है।
ग्वालियर में हुआ इतना मुआवजा वितरण-
मध्यप्रदेश में भी ग्वालियर में सात करोड़ रुपये का मुआवजा (Compensation for Agra To Gwalior Expressway) वितरण किया जाने वाला है। इसके अलावा बाकी भूमि स्वामियों के खातों की जानकारी भी दो दिन के अंदर एनएचएआई के पास पहुंचाया जाने वाला है। इसके बाद मुआवजा (Compensation for Greenfield Expressway) राशि भूमि स्वामियों को ट्रांसफर कर दी जाने वाली है। आगरा के 14, धौलपुर के 18 और मुरैना के 30 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाने वाला है।
टीटीजेड के लिए मिली स्वीकृति-
प्रोजेक्ट में ताज ट्रेपीजियम जोन के अंतर्गत आने वाले पेड़ों को काटने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट से अनुमति ली जा चुकी है। एनएचएआई (NHAI Latest Update) को निर्देश दिये गए थे कि पेड़ों को काटने के बदले में पहले पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऐसे में जिला वन अधिकारी आगरा के माध्यम से ये प्रक्रिया की जा रही है।
पौधरोपण का कार्य पूरा होने के बाद पेश होगी रिपोर्ट-
आगरा के अधिकारियों द्वारा पौधारोपण कर एनएचएआई को जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्राथमिक स्तर पर सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। जैसे ही पौधरोपण पूरा हो जाएगा, वैसे ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme court decision on Greenfield Expressway in UP) में रिपोर्ट सबमिट कर दी जाएगी, जिसके बाद पेड़ों को काटने की फाइनल मंजूरी भी मिल जाएगी।
प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें-
ग्वालियर से आगरा के बीच 88.400 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस (Agra To Gwalior Greenfield Expressway) वे का निर्माण किया जाने वाला है। जिसके निर्माण के लिए 30 माह का लक्ष्य तय किया गया है।
इस एक्सप्रेसवे का एनएच नंबर 719डी रखा गया है। एक्सप्रेस वे सिक्स लेन का रहने वाला है। एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद आगरा से ग्वालियर पहुंचने में 1 घंटे से लेकर 1 घंटा 15 मिनट तक का समय लगने वाला है।
इस एक्सप्रेस (Greenfield Expressway in UP) वे के निर्माण का ठेका जीआर इंफ्रा कंपनी को दिया जाने वाला है। ये एक्सप्रेस वे आगरा से शुरू होकर धौलपुर और मुरैना होते हुए ग्वालियर के सुसेरा गांव तक पहुंचने वाला है।
नए एक्सप्रेस वे के निर्माण से ग्वालियर और आगरा के बीच की दूरी 32 किलोमीटर कम हो जाएगी।
