home page

Haryana से यूपी के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन का इस शहर में बनेगा जंक्शन, 22 नए स्टेशनों का भी होगा निर्माण

Haryana - हरियाणा से उत्तर प्रदेश तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन का जंक्शन इस शहर में बनाया जाएगा। बता दें कि इस स्टेशन से दोनों रूट आपस में जुड़ेंगे। परियोजना के तहत कुल 22 नए स्टेशन का निर्माण होगा, जिनमें नमो भारत (Namo Bharat) और मेट्रो के स्टेशन शामिल हैं। यह रूट यात्रियों के लिए सुविधा और कनेक्टिविटी बढ़ाएगा... पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
Haryana से यूपी के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन का इस शहर में बनेगा जंक्शन, 22 नए स्टेशनों का भी होगा निर्माण

HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार और गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक चलने वाली दोनों नमो भारत ट्रेन परियोजनाओं का जंक्शन (Junction of Namo Bharat Train Projects) ग्रेटर नोएडा के सूजरपुर में बनाया जाएगा।

 

 

सूजरपुर में ही दोनों लाइनें आपस में जुड़ेंगी। यह फैसला आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (महुआ) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की बैठक में लिया गया। फिलहाल वित्तीय मॉडल को अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है।

नोएडा एयरपोर्ट तक गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार (Siddharth Vihar of Ghaziabad) से चलने वाली नमो भारत और मेट्रो के 72.4 किलोमीटर ट्रैक की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार हो चुकी है। पहले इस ट्रेन को दिल्ली सराय काले खां से जोड़ने पर विचार हुआ था, लेकिन अब इसे गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक ही अंतिम रूप दिया गया है। इसमें 71.3 किलोमीटर ट्रैक एलिवेटेड और 1.1 किलोमीटर अंडरग्राउंड (underground) होगा।

 22 स्टेशन बनेंगे ट्रैक पर-

इस ट्रैक पर कुल 22 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें 11 स्टेशन नमो भारत और 11 स्टेशन मेट्रो के होंगे। रूट को दो हिस्सों में तैयार किया जाएगा। पहला हिस्सा गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से शुरू होकर इकोटेक-6 तक जाएगा, जबकि दूसरा हिस्सा इकोटेक-6 से यमुना सिटी (Yamuna City) के सेक्टर-17, 18 और 21 (फिल्म सिटी) होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचेगा। डीपीआर को उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने नवंबर 2024 में सैद्धांतिक सहमति देते हुए महुआ को भेजा था। इसके बाद 29 दिसंबर को दिल्ली में अर्बन ट्रांसपोर्ट की बैठक हुई।

बैठक में महुआ, एनसीआरटीसी (NCRTC) और नायल के अधिकारी मौजूद थे। महुआ की ओर से बताया गया कि गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए ग्रेटर नोएडा तक 60 किलोमीटर लंबा ट्रैक प्रस्तावित है, जो सूरजपुर में पूरा होगा। इसलिए सूरजपुर को ऐसा जंक्शन स्टेशन बनाया जाएगा, जिससे लोग आसानी से गाजियाबाद, गुरुग्राम-फरीदाबाद (Gurugram-Faridabad) और नोएडा एयरपोर्ट के लिए आवागमन कर सकें। खर्च की हिस्सेदारी केंद्र सरकार तय करेगी।

सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो का प्रस्ताव-

सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक प्रस्तावित एक्वा मेट्रो लाइन 10 किलोमीटर लंबी होगी और इस रूट पर 6 स्टेशन बनाए जाएंगे। खास बात यह है कि 4 मूर्ति चौक से नॉलेज पार्क-5 तक एक्वा मेट्रो, नमो भारत ट्रेन के ट्रैक और इंफ्रास्ट्रक्चर का ही उपयोग करेगी, इसलिए अलग ट्रैक बनाने की जरूरत नहीं होगी। गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट (Ghaziabad to Noida Airport) तक नमो भारत और मेट्रो पर कुल 20,360.25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अवार्ड घोषित होने के बाद कंपनी को निर्माण कार्य पांच साल में पूरा करना होगा।

 बनेगा गोलाकार ट्रैक-

गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा को जोड़ने वाली नमो भारत ट्रेन पर विचार जारी है। दिल्ली से गुरुग्राम और फिर फरीदाबाद होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक नमो भारत का रूट तैयार किया जा रहा है। नक्शे में यह ट्रैक रिंग (track ring) यानी गोलाकार आकृति में बनेगा।

शैलेंद्र भाटिया, एसीईओ, यीडा ने बताया, "नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद से सीधे नोएडा एयरपोर्ट (Namo Bharat Train from Ghaziabad directly to Noida Airport) तक चलेगी। वहीं, इसे गुरुग्राम-फरीदाबाद होते हुए ग्रेटर नोएडा (greater noida) तक चलाने की तैयारी भी चल रही है, और यह रूट भी सूरजपुर में जुड़ जाएगा।"