Delhi के नजदीक 80 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा नया शहर, पहले चरण में 15 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण
Delhi-NCR news :दिल्ली व आसपास के इलाकों में रहने वालों के लिए एक खुशखबरी है कि अब दिल्ली के पास करीब 80 गावों की जमीन पर एक नया शहर बसने जा रहा है। आपको बता दें कि नए शहर बनाने की शुरुआत में केवल 15 गावों की जमीन का ही अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बाद आगामी समय में बाकी गांवों की जमीन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। आइए जानते हैं क्या है यह पूरी परियोजना।

HR Breaking News - (ब्यूरो)। दिल्ली के नजदीक एक नया शहर बसाने के लिए 80 गांवों की जमीन पर निर्माण कार्य होगा। पहले चरण में 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जो इस परियोजना (new noida city plan) की दिशा को स्पष्ट करता है। यह कदम स्थानीय इलाके की तस्वीर बदलने वाला है और इसके दूरगामी असर भी सामने आने लगे हैं। नए शहर (delhi new city project) का निर्माण इलाके में नई संभावनाओं को इजाद करेगा और इसके साथ ही नया शहर बनते ही कई रोजगार के अवसर भी बनेंगे, जिससे दिल्ली के आसपास कई महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे। आइये जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल इस खबर में।
ये भी जानें : 8th Pay Commission : करोड़ों सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी, बेसिक सैलरी 18,000 से बढ़कर 51,480 रुपये
अधिग्रहण के लिए है किसका सहारा -
नोएडा में नए क्षेत्रों के लिए भूमि एकत्रीकरण की योजना आरंभ हो चुकी है। किसानों की सहमति प्राप्त करने के बाद ‘टीला’ नाम (teela) के एक विशेषज्ञ संगठन को इस कार्य में शामिल किया गया है। हाल ही में संगठन के विशेषज्ञ और सरकारी अधिकारी मिलकर इस प्रक्रिया के सभी पहलुओं पर चर्चा कर चुके हैं। इस बैठक में भूमि अधिग्रहण की योजना (Noida Land acquisition plan) को सही तरीके से लागू करने के लिए जरूरी कदमों पर विचार किया गया है, ताकि सभी कार्य बिना किसी रुकावट के पूरे हों।-
शुरुआत में यहां होगा काम -
सबसे पहले एक विशेष क्षेत्र सेक्टर-161 (sector-161 noida) में भूमि एकत्र करने के लिए किसानों से संपर्क किया जाएगा। इसके बाद एक बड़े नए इलाके में प्रोजेक्ट (new noida city project) कार्य की शुरुआत होगी। इस योजना के अंतर्गत कई गांवों से लगभग 210 किलोमीटर के एरिया से शुरुआत की जाएगी, जिनके आसपास प्रमुख सड़कें हैं।
इन गांवों में अस्थायी दफ्तर भी खोले जाएंगे, जहां स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच समझौते की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आपको बता दें की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) के पास स्थित गांवों से जमीन के अधिग्रहण की शुरुआत की जाएगी। यह कदम धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए पूरे क्षेत्र के विकास की दिशा में काम करेगा।
कितनी हेक्टेयर जमीन पर बसेगा न्यू नोएडा -
एक नए शहर के निर्माण के लिए 80 गांवों की भूमि (Land acquisition in delhi) का उपयोग किया जाएगा। पहले चरण में 15 गांवों की 3,165 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा। यह परियोजना चार चरणों में 2041 तक पूरी होगी। अगले चरणों में 2027 से 2032 तक 3,798 हेक्टेयर, 2032 से 2037 तक 5,908 हेक्टेयर और 2037 से 2041 तक 8,230 हेक्टेयर भूमि का विकास किया जाएगा। यह योजना शहर (Land acquisition in delhi for new city) के बड़े पैमाने पर विस्तार को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।
मास्टर प्लान तैयार किया -
न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 (New Noida Master Plan 2041) के तहत विशेषज्ञों का कहना है कि क्षेत्र की 40 प्रतिशत भूमि औद्योगिक विकास, 13 प्रतिशत आवासीय निर्माण और 18 प्रतिशत ग्रीन एरिया तथा मनोरंजन के लिए आरक्षित की जाएगी। यह नया शहर गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर (Gautam Buddha Nagar and Bulandshahr) के 80 गांवों को मिलाकर विकसित किया जाएगा, जिसकी अनुमानित जनसंख्या लगभग 6 लाख तक हो सकती है। इस योजना के तहत क्षेत्र का समग्र विकास और विविध उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि यह एक आधुनिक और संतुलित शहर (new noida sahar kaha bnega) बन सके।
किसानों की सहमति का इंतजार -
ये भी पढ़ें - DA Hike 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सैलरी में 1,683 रुपये प्रति माह का इजाफा
‘टीला’ कंपनी (Teela company)के अधिकारी और किसानों के बीच किसानों की जमीन पर अधिग्रहण की सहमति को लेकर चर्चा की चल रही है। साथ ही हर गांव में लगभग 200 किसान परिवारों से भी चर्चा की जाएगी।
न्यू नोएडा योजना (New Noida Scheme) से इलाके में उद्योग और घर बनाने के काम में तेजी आएगी। यह शहर सुविधाओं से भरपूर होगा और साथ ही पर्यावरण और हरियाली का भी ध्यान रखा जाएगा।