UP के 12 जिलों को जोड़ेगा नया एक्सप्रेस-वे, 130 किलोमीटर का सफर होगा सुहाना
Expressway in UP : अगर आप भी यूपी के निवासी है तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। अब यूपी में जल्द ही एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। ये नया एक्सप्रेसवे (New Expressway in UP) 12 जिलों को जोड़ने वाला है। इस एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से 130 किलोमीटर तक का सफर काफी ज्यादा आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News - (Expressway in UP)। यूपी में लगातार एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। यहां पर अभी तक 6 एक्सप्रेसवे संचालित है। इन एक्सप्रेसवे की वजह से लोगों के लिए सफर करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। अब यूपी में एक और नए एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है। ये नया एक्सप्रेसवे (Total no. of Expressway in UP) यूपी के लोगों के लिए एक राहत की खबर हो सकती है। इस एक्सप्रेसवे की वजह से लंबा सफर काफी कम समय में ही तय किया जा सकेगा। खबर में जानिये पूरी जानकारी।
इस दिन तक पूरा हो जाएगा एक्सप्रेसवे का काम-
जानकारी के लिए बता दें कि मेरठ से प्रयागराज (Meerut to Prayagraj Distance) तक का सफर छह घंटे में पूरा कराने वाले 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण पर चल रहा है। निर्माणकर्ता एजेंसी के लिए काम पूरा करने की समयसीमा 12 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है।
फिलहाल चल रहा है ये काम-
मेरठ से बदायूं तक 130 किमी लंबा इसका पैकेज एक बनाकर तैयार कर लिए जाने का दावा निर्माणकर्ता एजेंसी का है। सिर्फ सिंभावली और मुरादाबाद में अधूरे पुलों के निर्माण (Ganga Expressway Starting date) का काम जारी रहा है। जिसे समय रहते पूरा कर लेने का दावा भी किया गया है। मेरठ जनपद की सीमा में इसका 15 किमी लंबा हिस्सा है। जोकि पूर्ण रूप से बनकर तैयार किया जा रहा है। इसे फाइनल टच (Ganga Expressway) देने का काम काम वर्तमान में चल रहा है।
दो स्थानों पर हो रहा है पूल का निर्माण-
गंगा एक्सप्रेसवे का मेरठ से बदायूं तक 130 किमी लंबा भाग पैकेज एक में शामिल किया गया है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण यूपीडा (UPIDA latest project) की परियोजना क्रियान्वयन ईकाई और संचालनकर्ता एजेंसी आरआरबी की देखरेख में एल एंड टी कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
यूपीडा ने किया ये दावा-
यूपीडा और आरआरबी के अधिकारियों ने एक्सप्रेसवे को लेकर दावा किया है कि पैकेज एक का 92 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। वहीं मेरठ जनपद (Meerut district) की सीमा से आगे सिंभावली क्षेत्र में दो अंडरपास, एक रेलवे ओवर ब्रिज, हापुड़-गढ़ पुराने हाइवे पर ओवर ब्रिज तथा नए हापुड़ बाईपास पर इंटरचेंज और मध्य गंग नहर पर बड़े पुल का निर्माण कार्य फिलहाल प्रगति पर चल रहा है।
पुलो पर हो चुका है ये काम-
सिंभावली क्षेत्र में दो अंडरपास, एक रेलवे ओवर ब्रिज, हापुड़-गढ़ पुराने हाइवे पर ओवर ब्रिज तथा नए हापुड़ बाईपास, इन सभी पुलों के स्ट्रक्चर तो तैयार किया जा चुका है बस उनकी एप्रोच तैयार की जा रही है। मुरादाबाद में भी फ्लाईओवर (Ganga Expressway Location) की एक ओर की एप्रोच रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। इन सभी कार्यों को निर्धारित तिथि से पहले पूरा कर लेने का दावा सामने आ रहा है।
गंगा नदी पर पुल तैयार-
गंगा एक्सप्रेसवे गंगा नदी (Ganga river location in UP) को गढ़ मुक्तेश्वर में पार कर रहा है। इसके लिए यहां 960 मीटर लंबा पुल तैयार किया गया है। पुल बनकर तैयार है और इस पुल पर वाहन भी जल्द ही रफ्तार पकड़ने वाले हैं।
लग चुके हैं स्वागत बोर्ड-
गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ में मेरठ -बुलंदशहर हाइवे के किमी 16 पर गांव बिजौली से शुरू किया जा रहा है। जनपद की सीमा में इसकी लंबाई 15 किलोमीटर तक रही है। एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के प्रवेश मार्ग पर स्वागत बोर्ड को लगाया जा चुका है। मेरठ-बुलंदशहर हाइवे पर भी कई किमी. पहले ही इसके लिए संकेतक बोर्ड लगाए जा चुके है।
कुल बनाए जा चुके हैं इतने पुल-
एक्सप्रेसवे पर जनपद में अंडरपास, फ्लाईओवर (Flyover on Ganga Expressway) और बड़े पुल समेत कुल 14 पुल बनाए जा रहे हैं। खड़खड़ी गांव में टोल प्लाजा उसके बूथ और टोल भवन बनकर तैयार किये जा रहे हैं। सेंसर और कैमरे लगाने का कार्य एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway Project) के शुरू होने से ठीक पहले किया जाने वाला है।
स्ट्रीट लाइटें का कार्य हुआ पुरा-
सड़क पर लाइनिंग का काम भी किया जा चुका है। पुलों पर स्ट्रीट लाइटें को लगा दिया गया है। अब एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) की साइडो को कटान से रोकने के लिए कुछ बचे स्थानों पर कोरमैट लगाने का काम चल रहा है। एक्सप्रेसवे के एक ओर गांवों की सुविधा के लिए सर्विस रोड के निर्माण का कार्य चल रहा है।
भूमि अधिग्रहण की प्रकिया शुरू-
मेरठ जनपद की सीमा में किठौर को जाने वाले मार्ग को गंगा एक्सप्रेसवे से इंटरजेंच के माध्यम से जोड़ा जाने वाला है। किसानों की मांग पर यह कार्य हाल ही में स्वीकृत किया जा चुका है। इसके लिए जल्द भूमि अधिग्रहण (Land accusition process) की प्रक्रिया को भी शुरू किया जाने वाला है। अफसरों के मुताबिक इस कार्य से एक्सप्रेसवे के शुरू होने की प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।
समय से पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य-
पैकेज एक का निर्माण कार्य काफी हद तक पूरा किया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक यह 12 अक्टूबर तक पूरा किया जाना है। निर्धारित तिथि तक काम पूरा कर लिया जाएगा। लगातार इसकी निगरानी भी की जा रही है। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री (UP Cheif minister) के मुख्य सलाहकार ने इसके निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है। मुख्यमंत्री भी देखकर जा चुके हैं।
मेरठ-बदायूं के बीच पुलों की संख्या-
माइनर ब्रिज 28
मेजर ब्रिज 05
रेलवे ओवर ब्रिज 02
फ्लाईओवर 09
छोटे बड़े कुल अंडरपास 117
कुल पुलों की संख्या 161
मेरठ जनपद की सीमा में पुलों की संख्या-
मेजर ब्रिज 01
फ्लाईओवर 02
छोटे बड़े कुल अंडरपास 11
कुल पुलों की संख्या 14
12 जनपदों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे-
गंगा एक्सप्रेसवे कुल 12 जनपद से गुजरने वाला है। इसमें मेरठ, (Merut Highway) हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, (Ganga Expressway location) प्रतापगढ़, प्रयागराज शामिल है।
