Metro का किया जाएगा विस्तार, नोएडा से गाजियाबाद तक दौड़ेगी नई ट्रेन, यह होगा रूट
Metro In Noida : डीएमआरसी द्वारा अब जल्द ही मेट्रो लाइन का विस्तर होने वाला है। अब नोएडा से गाजियाबाद तक मेट्रो लाइन दौड़ने वाली है। इस मेट्रो लाइन (Metro Line In Noida) के बनने की वजह से राज्य के लोगों को भी रोजगार के भी कई नए नए मौके बनने वाले हैं। आइए जानते हैं इस नई मेट्रो लाइन के रूट के बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (New Metro Line In Noida)। नोएडा से गाजियाबाद के बीच अब बेहतर कनेक्टिविटी करने के लिए मेट्रो लाइन का विस्तार किया जाएगा। इससे नोएडा में ट्रेफिक जाम कम होगा और यात्रा भी सुगम होगी।
हाल ही में सरकार ने नोएडा से गाजियाबाद (Noida to Ghaziabad Distance) के बीच नई मेट्रो लाइन बिछाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कई स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। जहां पर यात्रियों को कई सुविधा मिलेगी।
नोएडा मेट्रो का होगा विस्तार
गाजियाबाद में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। आने वाले समय में वो ब्लू लाइन मेट्रो (Blue Line Metro) से सीधे गाजियाबाद तक जा पहुंचेगी। दरअसल, ब्लू लाइन मेट्रो का होगा विस्तार होने वाला है।
इसे नोएडा-गाजियाबाद नए कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। ब्लू लाइन के विस्तार के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC News) ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चार मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) से सैद्धांतिक मंजूरी की डिमांड की गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद और मोहन नगर से वैशाली (Mohan Nagar to Vaishali Metro route) की योजनाएं 2020 से निर्माणाधीन हैं।
इतने स्टेशन का होगा निर्माण
एक्सपर्ट्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रेड लाइन पर न्यू बस अड्डा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) तक 3 किमी का मार्ग, जिसमें एक स्टेशन बनाया जाएगा।
इसके अलावा, ब्लू लाइन पर साहिबाबाद और नोएडा सेक्टर 62 के बीच 5 स्टेशनों वाला 5.1 किमी का एलिवेटेड कॉरिडोर, ब्लू लाइन पर मोहन नगर से वैशाली तक 4 किमी का एलिवेटेड विस्तार, जिसमें चार स्टेशन बनाया जाएगा। रेड लाइन पर गोकुलपुरी (Interchange on Pink Line) से अर्थला मेट्रो स्टेशन तक 12 किमी का विस्तार किया जाएगा।
हिंडन एयरपोर्ट तक पहुंचना होगा आसान
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद और वैशाली से मोहन नगर ब्लू लाइन का विस्तार होने वाला है। हालांकि गोकुलपुरी से अर्थला पिंक लाइन का विस्तार है और अर्थला में रेड लाइन रूट पर एक इंटरचेंज है।
डीएमआरसी (dmrc Latest Update) द्वारा तैयार किए गए रूटों के मसौदे से जानकारी हासिल हुई कि शहीद स्थल से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक का रूट लगभग 3 किमी लंबा होगा और इसमें एक स्टेशन बनाया जाएगा।
पांच स्टेशन को किया जाएगा शामिल
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक की दूरी लगभग 5.1 किमी की है। इसमें इंदिरापुरम, शक्ति खंड और वसुंधरा सेक्टर 5 सहित कुल पांच स्टेशन होंगे। 5 किमी वैशाली से मोहन नगर कॉरिडोर (Mohan Nagar Corridor) में कुल चार स्टेशन होंगे।
इसमें प्रह्लादगढ़ी और वसुंधरा का सेक्टर 14 को शामिल किया जाएगा है। 12 किमी गोकुलपुरी से अर्थला कॉरिडोर में भूमिगत (4 किमी) और एलिवेटेड (8 किमी) का मिश्रण होगा, जिसमें हिंडन सिविल टर्मिनल सहित आठ स्टेशन को शामिल किया जाएगा।
यहां पर भी मेट्रो को मिलेगी कनेक्टिविटी
यह कॉरिडोर लोनी को भी मेट्रो कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। दिल्ली सीमा से लगे क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी। 300 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर की अनुमानित निर्माण लागत के साथ, चारों कॉरिडोर (Metro Connectivity in UP) की कुल 25 किलोमीटर लंबाई के लिए अनुमानित बजट 7,500 करोड़ रुपये तक का तैयार किया गया है। नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी-साहिबाबाद लाइन की पिछली डीपीआर, इसकी लागत 1,873 करोड़ रुपये की थी। फंड की कमी की वजह से 2018 से रुकी हुई थी।
