UP वालों को मिलेगी बड़ी सौगात, बनेगी 101 KM की 4 लेन रोड, इन जिलों के लोंगो का का सफर होगा फर्राटेदार
HR Breaking News : (UP News) यूपी में यातायात को सुगम बनाने के लिए बीते कुछ समय से 4 लेन रोड के निर्माण को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन इस बारे में कोई निर्देश नहीं दिए जा रहे थे, लेकिन अब यूपी में 101 KM की 4 लेन रोड के निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे कई जिलों के लोगों को सफर आसान हो सकेगा। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में इस फोरलेन रोड के निर्माण से किन लोगों को फायदा होगा।
कितनी आएगी प्रोजेक्ट की लागत
बता दें कि यूपी में इस प्रोजेक्ट (UP project) से सबसे ज्यादा फायदा नेपाल जाने वाले भारी वाहनों को पहुंचेगा। नेपाल बॉर्डर के पास रुपईडीहा है, तो वहां पर जो भारी ट्रक और अन्य वाहन जाते हैं, वो आसानी से आवागमन कर सकेंगे। अगर भविष्य में ट्रेफिक बढ़ता है तो कई सालों तक कोई जाम या परेशानी नहीं होगी। लागत की बात करें तो इस पूरे काम पर 7350 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने में कम से कम तीन साल लगेंगे और इसे दो हिस्सों में बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा बाराबंकी से मुस्तफाबाद तक बनेगा और फिर दूसरा हिस्सा मुस्तफाबाद से बहराइच (Lucknow Bahraich Highway) तक तैयार किया जाएगा। इसकी कुल लंबाई 101 किलोमीटर होगी।
सर्विस लेन का भी होगा निर्माण
बड़ी बात यह है कि चार लेन सड़क के दोनों ओर सात मीटर चौड़ी सर्विस लेन का भी निर्माण (construction of service lane) किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिल सकेगी और वे आसानी से कस्बों और गांवों से राजमार्ग से जुड़ सकेंगे। इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस राजमार्ग का लाभ ले सकें। बता दें कि यह प्रस्ताव अगस्त 2025 में मोर्थ को भेजा गया था। वहीं, इससे पहले जनवरी 2025 में एक और प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन उसमें सर्विस रोड को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई थी और लागत छह हजार करोड़ रुपये थी, लेकिन अब नया प्लान ज्यादा बेहतर है।
भारी वाहनों को मिलेगी राहत
रिपोर्ट के अनुसार, एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि बहराइच राजमार्ग (Bahraich Highway) पर हर महीने हल्के और भारी वाहनों का बोझ बढ़ता जा रहा है। बहराइच राजमार्ग पर भारी वाहन करीब बारह हजार के आसपास चलते हैं। सब मिलाकर देखें तो तकरीनब बीस हजार वाहन रोजाना इस सड़क पर दौड़ते हैं। इस वजह से यहां चार लेन की जरूरत लंबे समय से महसूस हो रही थी। जैसे ही यहां चार लेन सड़क बनती है तो इस सड़क के बनने के बाद 38 हजार तक वाहन आसानी से चल सकेंगे।
किन जिलों के लोगों को होगा बंपर फायदा
यह फोरलेन रोड (UP New Forelane Road) कई दशकों तक यहां सड़क ट्रैफिक संभाल लेगी। उसके बाद यहां अगर कभी चालीस हजार से ज्यादा वाहन होंगे, तो इस रो को छह लेन बनाने की सोची जाएगी। बता दें कि यूपी के इस प्रोजेक्ट (UP New Road Projects) से चार जिलों के लोगों को फायदा पहुंचाएगा। इन जिलों में लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच और शायद गोंडा या बलरामपुर का नाम शामिल है।
