home page

Gurugram में इन 10 सड़कों की बदलेगी तस्वीर, इस दिन शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस

Gurugram  News : बीते कुछ समय में गुरुग्राम शहर रियल एस्टेट बाजार में खूब तरक्की कर रहा है और यहां पर कई सड़क निर्माण प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। अब जल्द ही गुरुग्राम (Gurugram  News) में 10 सड़कों की तस्वीर बदलने वाली है। इसके लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस का शुरू कर दिया जाएगा। इन मुख्य सड़कों को सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।
 | 
Gurugram में इन 10 सड़कों की बदलेगी तस्वीर, इस दिन शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस

HR Breaking News (Gurugram News) गुरुग्राम के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। हरियाणा सरकार की ओर से 10 प्रमुख सड़कों को द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के प्रोसेस को तेज किया गया है। इससे गुरुग्राम (Gurugram  News) के कई सेक्टर और कॉलोनियों को सीधे तौर पर फायदा होगा। अब इसके लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि किन सड़कों को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।

 


HSVP ने नहीं किया 30 मीटर जमीन का अधिग्रहण 


बता दें कि गुरुग्राम सेक्टर-99 से लेकर 115 तक प्रस्तावित 10 से ज्यादा मुख्य सड़कों को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। HSVP की ओर से इन सड़कों को एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए 30 मीटर जमीन का अधिग्रहण नहीं किया है, जिस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में बीते दिनों हुई जिला समन्वय समिति की बैठक में जमीन अधिग्रहण को लेकर बातचीत की गई है। HSVP प्रशासक का कहना है कि 31 जनवरी तक अधिग्रहित जमीन से जुड़ी सारी जानकारी साझा की जाएगी, जिसके बाद जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।


ये सड़के नहीं हुई द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट 


ऐसे कई मुख्य सड़के हैं, जो द्वारका एक्सप्रेसवे से नहीं जुड़ी हुई है। इन सड़कों में सेक्टर-99 की बाहरी सड़क, सेक्टर 99-99ए, 99-102, 102-102ए, 101-104, 102ए-103, 103-106, 106-109, 109-112, 110ए-111 आदि शामिल है। तब एक्सप्रेसवे (Gurugram Road Projects) के लिए 150 मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाना था और हरित क्षेत्र के लिए 30 मीटर जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पाया, जिस वजह से इन सड़कों का जुड़ाव द्वारका एक्सप्रेसवे से नहीं हो सका है।


सेक्टर-58 से लेकर 115 तक जमीन अधिग्रहण 


 सेक्टर-102ए में इसकी लागत करीब 550 करोड़ रुपये के आस-पास आई थी। यहां से श्री शीतला माता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक पहुंच के लिए रास्ता द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway ) से होकर नहीं है। इसके साथ ही सेक्टर-58 से लेकर 115 तक जमीन अधिग्रहण के चलते सड़क, पानी, सीवर और बरसाती नाले के बनाने में जो मुश्किलें आ रही है, उन सभी मुश्किलों को जमीन का अधिग्रहण करके दूर किया जाएगा। HSVPके अनुसार लगभग 86 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाने का प्लान है।

 

डीए ने अधिकारियों को जारी किए आदेश 


गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के अधिकारियों को डीए की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं कि वे जमीन अधिग्रहण  (land aquistation In Gurugram)  से जुड़ी जानकारी समिति के पास भेजें, ताकि जल्द से जल्द अधिग्रहण का काम शुरू हो सकें। बैठक में जीएमडीए की ओर से दावा किया गया है कि म्हारी सड़क ऐप पर जो लोगों की शिकायतें मिली है, उनका समाधान किया गया है। वहीं, गुरुग्राम निगम की ओर से कई शिकायतों का निस्तारण किया है।

 

इन कॉलिनियों के लोगों को होगा लाभ 


इसके साथ ही कई अन्य सोसाइटी के निवासियों को भी सड़कों के एक्सप्रेसवे से न कनेक्ट होने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन कॉलोनियों (Gurgaon development Updates) में सेक्टर-99 में मौजुद परीना लक्ष्मी अपार्टमेंट,सेक्टर-102 स्थित गुरुग्राम ग्रींस, सनसिटी एवेन्यू, हैरीटेज मैक्स, सेक्टर-103 स्थित इंडियाबुल्स सेंट्रम पार्क,  हैबिटेट प्राइम, एसोटैक ब्लिथ, परीना इलाइट रेजिडेंसी, जी-99, सत्या द हर्मिटेज, सेक्टर-111 स्थित कैपिटल गेटवे, सेक्टर-110ए में मौजुद डिप्लोमैटिक ग्रींस का नाम शामिल है।

जैसे ही इनका जमीन अधिग्रहण का काम (Land acquisition work ) होता है तो इन सोसाइटियों का कनेक्शन सीधा द्वारका एक्सप्रेसवे से हो जाएगा। सीईओ का कहना है कि संवेदनशील सड़कों पर ज्यादा से ज्यादा स्वीपिंग मशीनें लगाई जाएंगी। ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकें।