home page

UP में नए शहर के विकास का प्लान बदला, अब दौबारा होगा सर्वे, उपलब्ध जमीन की तलाश

UP - एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में नए शहर के विकास का प्लान अब बदला गया है। आवास विकास परिषद ने प्रस्तावित क्षेत्र को व्यापक बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए दोबारा सर्वे किया जाएगा और जिले में उपलब्ध सरकारी व विवाद मुक्त जमीन की तलाश की जा रही है... इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
 | 
UP में नए शहर के विकास का प्लान बदला, अब दौबारा होगा सर्वे, उपलब्ध जमीन की तलाश

HR Breaking News, Digital Desk- (UP) हाथरस जिले में प्रस्तावित नए हाथरस सृजन योजना का दायरा बढ़ाने की तैयारी है। पहले यह योजना नगला बाद अठवरिया के पास लगभग 100 एकड़ भूमि पर विकसित किए जाने की थी, अब इसे और अधिक क्षेत्रफल में फैलाने की योजना बनाई जा रही है। इस उद्देश्य से आवास विकास परिषद (Housing Development Council) द्वारा दोबारा सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है।

बढ़ती आबादी, भविष्य की जरूरतों और तेज़ शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए आवास विकास परिषद ने नए हाथरस को बड़े पैमाने पर विकसित करने का खाका तैयार किया है। प्रस्तावित क्षेत्र को अपर्याप्त मानते हुए अब विस्तृत भूमि की तलाश की जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन से उपलब्ध सरकारी और विवाद मुक्त भूमि का पूरा विवरण मांगा गया है। परिषद की योजना है कि नए सिरे से सर्वे कर यह तय किया जाए कि कौन सी भूमि आवासीय (which land residential), व्यावसायिक और सार्वजनिक उपयोग के लिए उपयुक्त है।

इस सर्वे के बाद एक संशोधित और विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा, ताकि नए हाथरस को आधुनिक सुविधाओं से लैस स्मार्ट टाउनशिप (smart township) के रूप में विकसित किया जा सके। योजना में पहले से प्रस्तावित भूमि को यीडा, विनियमित क्षेत्र और अन्य विकास परियोजनाओं के लिए अलग रखा जाएगा। इसका उद्देश्य विभिन्न विकास एजेंसियों के कार्यों में टकराव (Conflicts in the work of development agencies) से बचना और योजनाओं को सुचारू रूप से आगे बढ़ाना है।

हाथरस में आवास विकास परिषद नए शहर के सृजन को बड़े स्तर पर आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जिला प्रशासन से खाली भूमि की जानकारी ली जा रही है। नई भूमि उपलब्धता (new land availability) के आधार पर ही विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह जानकारी गजेन्द्र सिंह, एई, आवास विकास, आगरा ने दी।

आवासीय और व्यवसायिक दोनों सुविधाओं से लैस होगा नया शहर-

नए हाथरस सृजन योजना (New Hathras Creation Scheme) के तहत भविष्य में आवासीय कॉलोनियों के साथ व्यावसायिक क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ्य सुविधाएं, पार्क, चौड़ी सड़कें और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था विकसित करने की योजना है। इससे शहर पर बढ़ते जनसंख्या दबाव (increasing population pressure) को कम करने के साथ-साथ रोजगार और निवेश के नए अवसर भी सृजित होंगे।

स्वीकृति के बाद नया रूप लेगा शहर-

जिला प्रशासन और आवास विकास परिषद (Housing Development Council) के सहयोग से यदि यह योजना शासन स्तर पर मंजूर हो जाती है, तो आने वाले सालों में हाथरस का शहरी स्वरूप पूरी तरह बदल सकता है। नए हाथरस के निर्माण (Construction of new Hathras) से जिले के समग्र विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।