UP में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे, इन 22 जिलों को होगा फायदा
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) अभी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसे इस साल के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 550 किलोमीटर है, वहीं नया बनने वाला एक्सप्रेसवे (up new expressway) इससे 200 किलोमीटर ज्यादा लंबा होगा।
उत्तर प्रदेश में देश के सबसे ज़्यादा एक्सप्रेसवे हैं, और अब राज्य का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे (expresway) गोरखपुर से हरियाणा के पानीपत तक बनाया जाएगा. यह एक्सप्रेसवे, जो मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर से शुरू होगा, पूरा होने पर गोरखपुर से हरिद्वार (Gorakhpur to Haridwar) तक की यात्रा केवल 8 घंटे में तय करने में मदद करेगा। यह एक्सप्रेसवे नेपाल (nepal) सीमा के पास स्थित यूपी के दो मुख्य जिलों को भी जोड़ेगा और कुल 22 जिलों को लाभान्वित करेगा.
गोरखपुर से पानीपत तक बनने वाला 750 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी क्षेत्र से जोड़ेगा. यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होकर सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, और शामली होते हुए पानीपत तक जाएगा. यह मार्ग राज्य के 22 जिलों को आपस में जोड़ेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority) ने इस महत्वपूर्ण रूट का सर्वे शुरू कर दिया है, जिससे इन क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
हरिद्वार पहुंचना होगा आसान-
एनएचएआई (NHAI) ने पहले इस एक्सप्रेसवे को गोरखपुर से शामली तक बनाने की बात कही थी और डीपीआर भी बनाकर भेज दिया था. लेकिन, अब इसकी लंबाई बढ़ाने पर विचार किया जा रहा और इसे गोरखपुर से पानीपत तक ले जाया जाएगा।
फिलहाल प्राधिकरण रूट चार्ज बना रहा है और इसके तैयार होने के बाद यूपी, दिल्ली और हरियाणा (Haryana) तक निर्बाध कनेक्टिविटी हो जाएगी.
प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा-
गोरखपुर से पानीपत तक बनने वाला नया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा, जिसकी लंबाई मौजूदा सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेसवे (550 किमी) से 200 किलोमीटर ज़्यादा होगी. गंगा एक्सप्रेसवे (ganga expreeway) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसे जनवरी में होने वाले महाकुंभ से पहले तैयार कर लिया जाएगा. यह नया एक्सप्रेसवे प्रदेश के इन्फ्रास्ट्रक्चर में एक महत्वपूर्ण वृद्धि करेगा.
सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से जोड़ेंगे-
यूपी के अन्य लिंक एक्सप्रेसवे (link expressway) से जोड़ने के लिए एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित कुमार पाल ने घोषणा की है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को गोरखपुर शहर के दक्षिणी छोर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. इस रणनीतिक कदम से भविष्य में पानीपत से पश्चिम बंगाल तक सीधा एक्सप्रेसवे संपर्क संभव हो सकेगा, जिससे यात्रा सुगम और तेज हो जाएगी। इसके आलावा व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
