Haryana में 46 किलोमीटर के हाईवे का बढ़ा इंतजार, 2023 में होना था काम पूरा, अब मिली यह तारीख
Haryana - हरियाणा में 46 किलोमीटर लंबा ये हाईवे कई सालों से निर्माणाधीन है और इसका काम 2023 में पूरा होना था। लगातार देरी के बाद अब एनएचएआई ने इस हाईवे के लिए नई अंतिम तारीख तय की है। इस मार्ग के बनते ही आवागमन और ट्रैफिक की समस्या में राहत मिलने की उम्मीद है... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे (नेशनल हाईवे 352W) का निर्माण तीन साल की देरी के साथ चल रहा है। इसे मार्च 2023 तक पूरा किया जाना था। वर्तमान में लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस परियोजना की नई अंतिम तारीख 31 मार्च निर्धारित की है।
46 किलोमीटर लंबे हाईवे के निर्माण में खर्च होंगे 1,000 करोड़ रुपये-
करीब 1,000 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे का निर्माण कार्य साल 2021 में शुरू हुआ था। 46 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर 25 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाना शामिल है। गुरुग्राम में यह मार्ग द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के सेक्टर-84 के पास से शुरू होकर वजीरपुर और मौजूदा गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे (Gurugram-Pataudi-Rewari Highway) से होकर गुजरता है। निर्माण में धीमी रफ्तार के कारण चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, जबकि देरी पर NHAI के अधिकारी योगेश तिलक ने कोई टिप्पणी नहीं दी।
6 किलोमीटर के हिस्से के निर्माण में सामने आई कई अड़चनें-
द्वारका एक्सप्रेसवे से वजीरपुर गांव तक के करीब 6 किलोमीटर हिस्से में हाईवे निर्माण में कई अड़चनें आ रही हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने बरसाती नाले को अभी तक पूरी तरह नहीं तोड़ा है और आधा अधूरा नाला मौके पर छोड़ दिया गया है। इसके अलावा, GMDA की सीवर लाइन और शुद्ध पानी की पाइप लाइन मार्ग में आ रही हैं। एनएचएआई पिछले तीन साल से इन बाधाओं को हटवाने के लिए GMDA और HSVP से आग्रह कर रहा है।
वजीरपुर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जारी-
गांव वजीरपुर के पास फ्लाईओवर (flyover) का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें वर्तमान में करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 30 प्रतिशत निर्माण बाकी है। इसी तरह, कई अन्य फ्लाईओवर पर भी निर्माण का काम अभी अधूरा है।
वैकल्पिक मार्ग नहीं करवाया उपलब्ध-
हाईवे निर्माण के दौरान वाहन चालकों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए प्राधिकरण को वैकल्पिक सड़क उपलब्ध करानी थी। इस मामले में एनएचएआई (NHAI) अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है।
योगेश तिलक, परियोजना अधिकारी, एनएचएआई ने बताया, "रेलवे ओवरब्रिज और द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर को छोड़कर मार्च तक गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे (Gurugram-Rewari Highway) पूरा हो जाएगा। रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर का निर्माण जून तक समाप्त कर लिया जाएगा। इस दौरान बिजली की हाईटेंशन लाइन (high tension power line) को भी स्थानांतरित किया जा रहा है।"
