home page

New Railway Line का इंतजार होगा खत्म, इस रूट पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें

Railway Line News : रेलवे यात्रियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भारतीय रेलवे विभाग की तरफ से नई रेलवे लाइनों का विस्तार किया जा रहा है। देश के कई लाखों में रेलवे की नई पटरिया बिछाई जा रही है। अब एक और नए रूट पर ट्रेनें दौड़ने वाली है। चलिए खबर के माध्यम से जानते है इस नई रेलवे लाइन से जुड़ी पूरी जानकारी।
 | 
New Railway Line का इंतजार होगा खत्म, इस रूट पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें

HR Breaking News : (Indian Railway) ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ट्रेन के माध्यम से सफर करना लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ट्रेन में सफर करना (Indian Railway Updates) आरामदायक तथा काफी सस्ता होता है। रेलवे विभाग द्वारा देश के कई इलाकों में लगातार रेलवे लाइनें बिछाई (New Railway Line Work) जा रही है। अब एक और रूट पर जल्द ही ट्रेनें दौड़ने वाली है। 

आपकों बता दे की मध्यप्रदेश की बहुप्रतीक्षित रामगंज मंडी-भोपाल रेल लाइन का काम अब अपने निर्णायक चरण में है। इस 3035 करोड़ रुपये की परियोजना के काम की रफ्तार में तेजी आ गई है और रेलवे ने मार्च 2026 तक अलग-अलग सेक्शन में ट्रैक बिछाने और ट्रायल रन शुरू करने की डेडलाइन तय की है।


खिलचीपुर से राजगढ़, ब्यावरा और सोनकच्छ तक मार्च तक ट्रायल रन के लिए ट्रैक तैयार हो जाएगा। इसके बाद सोनकच्छ से नरसिंहगढ़ और कुरावर वाले हिस्से का काम सितंबर-अक्टूबर तक पूरा करने की योजना है। इस रेल लाइन के पूरा होने से भोपाल और कोटा के बीच यात्रियों को सीधी रेल सुविधा (Facilities in indian railway) मिलेगी।

मध्यप्रदेश में कार्य पिछड़ा


जानकारी के लिए आपको बता दे कि राजस्थान (Rajasthan News) में काम काफी पहले पूरा हो चुका है, लेकिन मध्यप्रदेश में प्रशासनिक और रेलवे के ढीले रवैये के चलते काम पीछे रह गया। राजगढ़ जिले में जमीन अधिग्रहण (Land acquisition rules) की वजह से भी देरी हुई। अब काम निर्णायक मोड़ में है, अर्थवर्क लगभग पूरा हो चुका है, बस ट्रैक बिछाने और विद्युतीकरण का कार्य अभी बाकी है।
 

खिलचीपुर और ब्यावरा में बिछीं पटरियां


जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पता चला है कि मार्च तक कोटा मंडल में आने वाले रामगंज मंडी से ब्यावरा का काम पूरा करने का लक्ष्य है। यहां का 90% काम फिलहाल पूरा हो चुका है। खिलचीपुर से 12 किमी आगे तक पटरियां बिछाई जा चुकी हैं और ब्यावरा-राजगढ़ सेक्शन में भी ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो गया है।