home page

Delhi की इन सड़कों का किया जाएगा कायाकल्प, सीएम ने दी जानकारी

Delhi -दिल्ली की कई प्रमुख सड़कों का कायाकल्प करने की योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन सड़कों पर विकास कार्यों के तहत सड़क की मजबूती, जलनिकासी सुधार और ट्रैफिक सुगमता सुनिश्चित की जाएगी। इससे शहरवासियों को बेहतर सड़कें, कम जाम और बारिश के समय पानी भरने की समस्या से राहत मिलेगी... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
Delhi की इन सड़कों का किया जाएगा कायाकल्प, सीएम ने दी जानकारी

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) नजफगढ़, विकासपुरी, मुंडका और नांगलोई विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाली दिल्ली की प्रमुख सड़कों में से एक, नजफगढ़-नांगलोई रोड (Najafgarh-Nangloi Road) पर जलनिकासी सुधार और सड़क मजबूती के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना का शुभारंभ मंगलवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) ने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि हमारी सरकार को केवल 10 महीने ही हुए हैं, लेकिन इस छोटे समय में भी हम लगातार दिल्ली की हर समस्या का समाधान करने के लिए काम कर रहे हैं। नजफगढ़-नांगलोई रोड का विकास (Development of Najafgarh-Nangloi Road) इसी प्रयास का हिस्सा है।

विकास कार्य के पूरा होने के बाद क्षेत्र की लाइफलाइन कही जाने वाली इस सड़क को लंबी लाइफ मिलेगी। इस अवसर पर प्रदेश में मंत्री प्रवेश वर्मा, डा पंकज कुमार सिंह, सांसद कमलजीत सहरावत, योगेंद्र चंदोलिया, विधायक नीलम पहलवान, नजफगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष राज शर्मा सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

लंबे समय से उपेक्षित-

चार विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली यह सड़क नजफगढ़ से शुरू होकर रोहतक रोड से जुड़ती है। पिछले लगभग दो दशकों में, कुछ ही सालों को छोड़कर, इसकी स्थिति लगातार खराब रही है। कई जगहों पर विपरीत दिशा की दो लेनों में से केवल एक ही लेन ही वाहन चालकों के लिए खुली रहती है। सड़क पर जाम आम समस्या बन चुका है और फुटपाथ (footpath) अधिकांश हिस्सों में गायब हैं। अब लोगों को उम्मीद है कि इस सड़क का कायाकल्प होगा।

इस परियोजना से पश्चिमी दिल्ली (west delhi) के लाखों लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। लंबे समय से यह क्षेत्र ट्रैफिक जाम, ड्रेन ओवरफ्लो और बारिश में सड़कें जलभराव जैसी समस्याओं से जूझ रहा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क के विकास कार्य पूरे होने के बाद वर्षा के दौरान पानी जल्दी निकल जाएगा, जलभराव कम होगा, सड़क की गुणवत्ता सुधरेगी, ट्रैफिक जाम (traffic jam) की समस्या घटेगी और सड़क तथा ड्रेनेज दोनों मजबूत बनेंगे।