home page

Haryana की इन सड़कों को किया जाएगा फोरलेन, डीपीआर तैयार, मिली मंजूरी

Haryana - एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि हरियाणा की कुछ प्रमुख सड़कों को फोरलेन बनाने की तैयारी पूरी हो गई है। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर केंद्र और राज्य से मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि कुछ हिस्सों में वन विभाग की भूमि पर निर्भरता के कारण कार्य में देरी हो रही है, लेकिन जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है... इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
 | 
Haryana की इन सड़कों को किया जाएगा फोरलेन, डीपीआर तैयार, मिली मंजूरी

HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इन सड़कों को हाईवे की श्रेणी में शामिल करते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली है। कुछ हिस्सों में निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है, लेकिन फोरलेन बनाने के लिए आवश्यक चौड़ाई कई जगहों पर वन विभाग की भूमि पर निर्भर है। नियमों के तहत पीडब्ल्यूडी (PWD) के माध्यम से एनओसी मांगी गई है, लेकिन अब तक वन विभाग की मंजूरी नहीं मिली है।

फोरलेन निर्माण का काम अटका होने के कारण इन मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता (traffic pressure increases) जा रहा है। रोजाना जाम की स्थिति बन रही है, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter session of Haryana Assembly) में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और बादली से विधायक कुलदीप वत्स ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और सरकार से सवाल किया कि स्वीकृति मिलने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य (road construction work) अब तक क्यों शुरू नहीं हुआ।

विधायकों ने बताया कि नूंह से बिलासपुर होते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway), गुरुग्राम-पटौदी हाईवे और रेवाड़ी-रोहतक हाईवे नंबर 71 को कुलाना तक जोड़ने वाला मार्ग अभी तक फोरलेन नहीं बन पाया है। इसके कारण बिलासपुर, पटौदी, हेलीमंडी सहित कई क्षेत्रों (several areas including Helimondi) में रोजाना ट्रैफिक जाम (tarffic jam) की समस्या बनी रहती है।


इसके अलावा नूंह-अलवर, नूंह-होडल-पलवल, हथीन-नूंह, पुन्हाना–होडल मार्ग सहित हिसार और सिरसा के कई मार्ग भी फोरलेन होने बाकी हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह को संबंधित विभागों के साथ बैठक करने की सिफारिश की। वन मंत्री (Forest Minister) ने इसे स्वीकार करते हुए कहा कि अगले सप्ताह अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी अड़चनों को सुलझाया जाएगा।

राव नरबीर सिंह ने बताया कि बैठक में वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी (Senior NHAI officials) शामिल होंगे। अगले दो से तीन दिनों में बैठक की तारीख और स्थान तय किए जाएंगे, ताकि फोरलेन परियोजनाओं को जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जा सके।