UP के इस जिले को मिली नई रेलवे लाइन, 68 गांवों की जमीन बनेगी सोना, ये स्टेशन होंगे कनेक्ट
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) उत्तर प्रदेश के बलरामपुरवासियों के लिए खुशखबरी है। बहराइच से खलीलाबाद तक प्रस्तावित नई रेल लाइन का काम अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस परियोजना के तहत बलरामपुर रेलवे स्टेशन (Balrampur Railway Station) को जंक्शन के रूप में विकसित किया जाएगा।
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया हुई तेज-
नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition new railway line) की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। उतरौला तहसील के 35 और सदर तहसील के 33 गांवों में ड्रोन सर्वे चल रहा है, जिसमें उतरौला में 95% और सदर में 50% कार्य पूरा हो चुका है। सर्वे और सत्यापन के बाद किसानों से जमीन खरीदी जाएगी और बजट की मंजूरी मिलने के बाद अधिग्रहण शुरू होगा।
नए स्टेशन और हॉल्ट तैयार होंगे-
इस परियोजना में उतरौला, श्रीदत्तगंज और कपौवा शेरपुर में नए स्टेशन और हॉल्ट बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए 68 गांवों में ड्रोन सर्वे का 70% से अधिक काम पूरा हो चुका है। 40 फीट चौड़ाई वाला रेल ट्रैक (rail track) और 100 मीटर चौड़ाई वाला स्टेशन स्थल बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) किया जाएगा।
बलरामपुर स्टेशन का विस्तार-
बलरामपुर के भगवतीगंज रेलवे स्टेशन (Bhagwatiganj railway station of Balrampur) को नई रेल लाइन का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। यहां से उतरौला के लिए नया ट्रैक बिछाया जाएगा। झारखंडी स्टेशन को गोंडा-गोरखपुर लाइन से जोड़कर बहराइच-खलीलाबाद लाइन (Bahraich-Khalilabad line) में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही सदर ब्लॉक का हसुवाडोल गांव नए हॉल्ट स्टेशन के रूप में विकसित होगा।
78 साल बाद शुरू होगी सीधी रेल सेवा-
उतरौला तहसील (Utraula Tehsil) के लोगों के लिए यह परियोजना ऐतिहासिक साबित होगी। स्वतंत्रता के 78 साल बाद यहां पहली बार सीधी रेल सेवा शुरू होगी। परियोजना पूरी होने के बाद जिले के लोग सीधे बहराइच, खलीलाबाद, गोरखपुर और गोंडा जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों (railway stations) से कनेक्ट हो सकेंगे।
बैठक में मेट्रो प्रगति पर चर्चा-
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल (District Magistrate Pawan Aggarwal) ने रेलवे इंजीनियरों के साथ बैठक कर मेट्रो परियोजना (metro project) की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। बैठक में एडीएम न्यायिक शिव नारायण सिंह के साथ रेलवे और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारी भूमि अधिग्रहण, ड्रोन सर्वे और स्टेशन निर्माण (station construction) में हो रही प्रगति पर चर्चा करते हुए सभी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
