home page

Uttar Pradesh का यह जिला देगा नोएडा और गुरुग्राम को टक्कर, आधुनिक सुविधाओं के साथ बसाया जाएगा नया शहर

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में अब एक और नया शहर बसाने की तैयारी की जा रही है। ये नया शहर नोएडा और गुरुग्राम को टक्कर देने वाला है। बता दें कि ये नया शहर (New City in UP) आधुनिक सुविधाओं से तैस होगा। आइए जानते हैं यूपी के इस शहर के बारे में पूरी जानकारी। 

 | 
Uttar Pradesh का यह जिला देगा नोएडा और गुरुग्राम को टक्कर, आधुनिक सुविधाओं के साथ बसाया जाएगा नया शहर

HR Breaking News (New City in UP) उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने के लिए सरकार नई एक्सप्रेसवे (new expressway) के साथ-साथ अब नए शहर बसाने पर भी फोकस कर रही है। सरकार ने प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में नया शहर डेवलप किया जाएगा। बता दें कि नया शहर हाईटेक (new hitech city in UP) और लग्जरी सुविधाओं से लैस होगा।

 

यह नया शहर नोएडा और गुरुग्राम जैसे विकसित और हाईटेक शहरों को टक्कर देगा। बता दें कि इस नए शहर (new city in UP) को बसाने के पीछे सरकार का मकसद प्रदेश में बढ़ती आबादी के चलते लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा देना है। चलिए जानते हैं। नई सिटी (up new city) के निर्माण का कार्य कब शुरू होगा।

 


इतनी भूमि का होगा अधिग्रहण 

योजना क्षेत्र में 224.25 हेक्टेयर भूमि में से 208.85 हेक्टेयर निजी भूमि और 15.39 हेक्टेयर ग्राम समाज व शासकीय भूमि को शामिल किया गया है। अब तक 1745 किसानों से आपसी सहमति के आधार पर 174.85 हेक्टेयर भूमि की खरीदी (land buying tips) की जा चुकी है। इससे 1151.42 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को भुगतान की जा चुकी है, जो प्रदेश में सबसे बड़ी धनराशि को बताया जा रहा है।

किसानों को होगा लाभ 

विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की राशि को जमा कराया गया है। इसका लाभ मोहनपुर उर्फ रामनगर, अहरोला, नवदिया झादा, वालीपुर अहमदपुर, कचौली, कंथरी (New City in UP) और इटौआ बेनीराम गांवों के किसानों को होने वाला है। यह भुगतान 48 घंटे के भीतर सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा, जिसकी वजह से किसानों को मुश्किलें ना हो।

यहां विकसित होगी भूमि 

योजना 11 सेक्टरों में विकसित की जाने वाली है। इसमें आवासीय और वाणिज्यिक भूखंडों को शामिल किया गया है। भूखंडों का निबंधन और कब्जा प्राधिकरण द्वारा आवंटियों को दिया जाने वाला है। सड़कों, सीवर, स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं (Facilities in New city) का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, इसकी वजह से परियोजना आधुनिक और व्यवस्थित रूप ले सकती है। इससे शहर में आवासीय जरूरतों को पूरा किया जाएगा। वहीं रोजगार व निवेश के मौके भी बढ़ने वाले हैं।


शहर में मिलेगी शानदार सुविधाएं 

योजना को बरेली बड़े बाईपास से जोड़ने के लिए 30 मीटर चौड़ी डोहरा रोड और बीसलपुर मार्ग विकसित किये जा रहे हैं। इसके साथ ही डोहरा और बीसलपुर रोड को जोड़ने के लिए 45 मीटर चौड़ी सड़क (New city devlopment) का भी निर्माण किया जाएगा। इससे परियोजना क्षेत्र का संपर्क शहर और आसपास के इलाकों से बेहतर होने वाला है।


बीडीए ने किया ये दावा 

प्राधिकरण का मानना है कि ग्रेटर बरेली योजना प्रदेश में मुआवजा वितरण की दृष्टि से सबसे बड़ी परियोजना मानी जा रही है। सिर्फ दो-तीन सालों में ही 1150 करोड़ रुपये से अधिक राशि (land acquisition) सीधे किसानों को दी जाने वाली है। इसकी वजह से योजना किसानों और सरकार के बीच विश्वास और सहयोग की मजबूत मिसाल बन रही है।


बीडीए उपाध्यक्ष ने दी जानकारी 

बीडीए उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि भूमि अधिग्रहण ‘अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर एवं पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013’ के तहत किया जा रहा है। बाकी की भूमि (land acquisition in UP) के लिए धारा-19 की अधिसूचना 8 अगस्त को जारी की जा चुकी है और धारा-20 की प्रक्रिया प्रगति पर भी है, इसकी वजह से किसानों को शीघ्र मुआवजा मिलने की संभावना है।