इस expressway पर है देश का सबसे बड़ा टोल प्लाजा, 19 किलोमीटर के रोड पर है बेहतरीन सुविधाएं
दिल्ली-NCR और UP में एक्सप्रेसवे की कोई कमी नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक एक्सप्रेसवे ऐसा है, जिसपर देश का सबसे बड़ा टोल प्लाजा गुजरता है। बता दें कि इस 19 किलोमीटर के रोड पर वाहनचालको को बेहतर सुविधाएं मिलती है। इस रोड पर कई टूल बूथ होकर गुजरते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि ये देश का सबसे बड़ा टोल प्लाजा (Tallest toll plaza)किस एक्सप्रेसवे हैं।
HR Breaking News (Toll Plaza) देशभर में नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है और इन एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण जाम की समस्या से निपटने में काफी कारगर साबित हो रहा है, लेकिन आपको बता दें कि देशभर में एक एक्सप्रेसवे ऐसा है, जहां देश का सबसे बड़ा टोल प्लाजा (largest toll plaza) गुजरता है। इस एक्सप्रेसवे पर आपको कई किफायती सुविधाएं भी मिलेंगी।
पीएक ने की दोनों प्रोजेक्ट की ओपनिंग
दरअसल, सबसे पहले तो आप यह जान लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे की ओपनिंग करेंगे। बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग है जिसमें 34 टोल बूथ मौजुद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इन दोनों प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) दिल्ली और एनसीआर में जाम की समस्या छुटकारा मिल जाएगा।
द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली से गुरुग्राम जाने के लिए किफायती मार्ग है, जिसे 2 भागों में बनाया गया है। इस मार्ग का पहला भाग हरियाणा में हैं, जिसकी लंबाई 19 किलोमीटर है, जिसका उद्घाटन पीएम (PM Narendra Modi) ने पिछले साल मार्च में किया था। वहीं, दिल्ली वाले भाग को भी आज औपचारिक रूप से ओपन कर दिया जाएगा।
कहां है ये सबसे बड़ा टोल प्लाजा
इस रोड के दिल्ली वाले हिस्से की लंबाई 10.1 किलोमीटर है, जिसमें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport)तक एक 5 किलोमीटर की टनल को भी शामिल किया गया है। वैसी तो द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) की कई खासियत हैं, लेकिन एक मामले में भारत का कोई भी एक्सप्रेसवे या सड़क इसका कंपिटिशन नहीं करता है। जानकारी के लिए बता दें कि 30 किलोमीटर से भी कम लंबे इस एक्सप्रेसवे पर सबसे बड़ा टोल प्लाजा है।
इतने टोल प्लाजा है मौजूद
द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway)पर दिल्ली-गुरुग्राम वाला जो हिस्सा है, उसमें कुल 34 टोल बूथ वाला टोल प्लाजा मौजुद है। यही इसे देश का सबसे अधिक बूथ वाला टोल प्लाजा बनाता है। इस पर हर दिन लाखों गाड़ियों का आवागमन होता है, इसलिए टोल बूथ (Toll Booth)की संख्या ज्यादा रखी गई है। बता दें कि यहां 24 बूथ तो ऐसे हैं जो इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम से लैस हैं और बाकी में स्मार्ट कार्ड और कैश से टोल का भुगतान किया जाता है।
द्वारका एक्सप्रेसवे की लंबाई
लंबाई की बात करें तो इस द्वारका एक्सप्रेसवे(Length of Dwarka Expressway) की कुल लंबाई 29.1 किलोमीटर है, जिसमे 5 किलोमीटर की एक टनल है और ये टनल सीधे IGI लेकर जाती है। कहा जाता है कि इस टनल के बन जाने से अब नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट बस 20 मिनट में पहुंच जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway)के दिल्ली वाले हिस्से के निर्माण के लिए 5,360 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और द्वारका एक्सप्रेसवे का पहला पैकेज शिव मूर्ति इंटरसेक्शन से द्वारका सेक्टर 21 में रोड अंडर ब्रिज (Road Under Bridge) तक है, जिसकी दूरी 5.9 किलोमीटर है और इसका दूसरा हिस्सा 4.2 किलोमीटर है जो द्वारका सेक्टर 21 से होता हुआ दिल्ली हरियाणा बॉर्डर तक जाएगा और यूईआर-2 से सीधे तौर पर जुड़ेगा। इसका तीसरा पैकेज 19 किलोमीटर का है, जो हरियाणा में है और इसका उद्घाटन बीते वर्ष हो चुका है।
