home page

Delhi-NCR का यह फ्लाईओवर 20 फरवरी तक बंद, इस रूट के लिए एडवाइजरी जारी

Delhi-NCR - एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में एक अहम फ्लाईओवर पर निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक प्रभावित रहने वाला है। सुरक्षा कारणों से यह फ्लाईओवर 20 फरवरी तक बंद रहेगा। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग (alternative route) अपनाने की अपील की है... इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
 | 
Delhi-NCR का यह फ्लाईओवर 20 फरवरी तक बंद, इस रूट के लिए एडवाइजरी जारी

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi-NCR) द्वारका एक्सप्रेसवे से दौलताबाद फ्लाइओवर तक दोनों ओर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे अगले कुछ दिनों तक इस रूट पर ट्रैफिक (traffic) प्रभावित रहेगा। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को यात्रियों के लिए एडवाइजरी (Advisory for travellers) जारी की है और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।

ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे से दौलताबाद फ्लाइओवर (Dwarka Expressway to Daulatabad Flyover) तक दोनों ओर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह मार्ग 20 फरवरी तक बंद रहेगा। जो वाहन चालक इस रूट से गुरुग्राम शहर या रेलवे स्टेशन की ओर जाते हैं, वे सभी वाहन चालक दूसरे सड़क मार्गों का प्रयोग करें।

वाहन चालक द्वारका एक्सप्रेसवे से प्रकाशपुरी मंदिर, राजेंद्र पार्क, धनवापुर अंडरपास और सेक्टर-9 के सड़क मार्गों का उपयोग करते हुए गुरुग्राम शहर, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों तक पहुंच सकते हैं।

झाड़सा की ओर से पटवारघर (Patwarghar) के सामने होकर सेशन हाउस जाने वाले मार्ग पर, सेशन हाउस रेड लाइट (Session House Red Light) के पास नगर निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसके चलते यहां अगले कुछ दिनों तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

जिन वाहन चालकों को सेशन हाउस रोड, पुलिस लाइन (police line) और पटेल नगर की ओर जाना है, वे पटवारघर के सामने तिराहे से बाईं ओर मुड़कर मोर चौक, अग्रवाल धर्मशाला चौक और महावीर चौक होते हुए यू-टर्न लें। इसके बाद सिविल अस्पताल (cilvil hospital) से आगे जाकर बाईं ओर मुड़ते हुए सेशन हाउस के रास्ते सेशन हाउस रोड, पुलिस लाइन और पटेल नगर की ओर जा सकते हैं।

इस मार्ग पर काम पूरा होने के बाद सेशन हाउस रेड लाइट से झाड़सा की ओर जाने वाले रास्ते पर भी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल सेशन हाउस रेड लाइट के जरिए झाड़सा जाने वाला सड़क मार्ग यातायात के लिए खुला रहेगा।