home page

ऑक्सीजन, वेक्सीन व जरूरी दवाओं की कालाबाजारी को अब Haryana Police ऐसे करेगी काबू, जानें क्या है रणनीति…

HR BREAKING NEWS. प्रदेश भर में हर रोज ऑक्सीजन, वेक्सीन, जरूरी दवाओं की कालाबाजारी, चोरी व गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते Haryana Police द्वारा कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसविर इंजेक्शन और जरूरी दवाओं की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों
 | 
ऑक्सीजन, वेक्सीन व जरूरी दवाओं की कालाबाजारी को अब Haryana Police ऐसे करेगी काबू, जानें क्या है रणनीति…

HR BREAKING NEWS. प्रदेश भर में हर रोज ऑक्सीजन, वेक्सीन, जरूरी दवाओं की कालाबाजारी, चोरी व गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते Haryana Police द्वारा कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसविर इंजेक्शन और जरूरी दवाओं की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर कोई भी इस संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना साझा कर सकते हैं। पुलिस महानिदेशक (DGP) हरियाणा मनोज यादव (Manoj Yadav) ने आज यहां बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी से संबंधित जानकारी या शिकायत मोबाइल नंबर 7087089947 और टोल-फ्री नंबर 1800-180-1314 पर दर्ज की जा सकती है।

हिसार में पांच कोरोना मरीजों की मौत से हुई सोमवार के दिन की शुरूआत, परिजनों का आरोप- ऑक्सीजन होने के बाद भी मरीजों को नहीं लगाई गई

कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजरी पर रोकथाम के लिए ये नंबर जारी किए गए हैं। अगर किसी को भी इस तरह की कोई सूचना मिलती है, तो वह तुरंत कालाबाजारी में शामिल व्यक्ति का नाम और नंबर बताते हुए पुलिस में शिकायत कर सकता है। कोविड की वर्तमान स्थिति के दौरान इस मामले में शामिल पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ Haryana Police द्वारा कानून अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

ऑक्सीजन, वेक्सीन व जरूरी दवाओं की कालाबाजारी को अब Haryana Police ऐसे करेगी काबू, जानें क्या है रणनीति…

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम में Police और सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की संयुक्त टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। काबू किए गए आरोपी नौ ऑक्सीजन सिलेंडरों को 90,000 रुपये प्रति सिलेंडर बेचने की फिराक में थे। जबकि एक सिलेंडर का बाजार मूल्य लगभग 12000 रुपये है।

अगर आप भी कोई कार्यक्रम करने जा रहे हो तो प्रशासन की इस गाइडलाइन को समझ लें…

ऑक्सीजन, वेक्सीन व जरूरी दवाओं की कालाबाजारी को अब Haryana Police ऐसे करेगी काबू, जानें क्या है रणनीति…

एक अन्य मामले में, सोनीपत में पुलिस ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की बढ़ती मांग के मद्देनजर ऑक्सीजन सिलेंडर को अत्यधिक दरों पर बेचने के आरोप में मेसर्स श्री गणेश एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त कशिश ने खुलासा किया कि उसकी कंपनी औद्योगिक उपयोग के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर में डील करती है, लेकिन हाल ही में चिकित्सा उपयोग के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ने के बाद, उसने जल्दी रुपये बनाने के लिए कोविड रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर उच्च दरों पर बेचना शुरू कर दिया। Haryana Police टीम द्वारा छापेमारी के दौरान 170 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद किए गए हैं।