home page

UP के गंगा एक्सप्रेसवे से सीधे कनेक्ट होगा ये लिंक एक्सप्रेसवे, इन जिले वालों को होगा बंपर फायदा

UP Expressway : यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे का काम अब भी जारी है। अब इसी बीच यूपी में एक ऐसे लिंक एक्सप्रेसवे को बनाने को लेकर कवायद चल रही है, जो सीधे तोर पर गंगा एक्सप्रेसवे (UP Expressway News) से कनेक्ट होगा। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में विस्तार से।

 | 
UP के गंगा एक्सप्रेसवे से सीधे कनेक्ट होगा ये लिंक एक्सप्रेसवे, इन जिले वालों को होगा बंपर फायदा

HR Breaking News : (UP News) राज्य में एक और लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा।यूपी में एक्सप्रेसवे के निर्माण से कई शहरों का आपस में कनेक्शन बढ़ेगा और साथहीभारी वाहनों का बोझ भी ये एक्सप्रेसवे आसानी के साथ उठा सकेगा।इस नए एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) के निर्माण से कई जिलों के लोगों को फायदा होगा और व्यापार को गति मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं कि इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से किन जिलों को फायदा होगा।

 

 

कितना लंबा होगा यह एक्सप्रेसवे


कैबिनेट ने 90.83 किलोमीटर लंबे फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) के निर्माण को लेकर स्वीकृति दे  दी है। लागत के तौर पर इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 7,488.74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

बता दें कि छह लेन का फील्ड नियंत्रित यह एक्सप्रेसवे इटावा के ताखा में मौजूद कुदरैल गांव से शुरू होगा और फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई के सवाइजपुर तक इसकी पहुंच होगी और साथ ही आगरा-लखनऊ और गंगा एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ेगा। आगे भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसे आठ लेन में विकसित किया जा सकेगा।


 

यूपीडा संभालेगा एक्सप्रेसवे का कार्यभार
 

इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway) के निर्माण के बाद मेरठ, प्रगायराज के रास्ते आवागमन के लोगों के लिए आगरा और राजस्थान का सफर आसान होगा और साथ ही फर्रुखाबाद में मौजुद बाबा नीम करौरी धाम और विश्व प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यूपी एक्सप्रेसवे  (UP Link Expressway Updates) का निर्माण यूपीडा करेगा ओर यूपीडा द्वारा इसके निर्माण के लिए जलालाबाद तहसील की तीन ग्राम पंचायतों में एक हजार से ज्यादा किसानों की तकरीबन 125 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। बता दें कि इसके लिए सरकार ने 1,100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

फर्रुखाबाद के लोगों ने की थी मांग
 

सबसे पहले तो आप यह जान लें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से फर्रुखाबाद के लोगों ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान इस नए लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर मांग की थी। गांव वालों की सुविधा के लिए एक्सप्रेसवे के किनारे 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस लेन को भी बनाया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं इस लिंक एक्सप्रेसवे पर चार दीर्घ सेतु, 25 लघु सेतु, दो रेलवे ओवर ब्रिज, एक फ्लाई ओवर व 65 अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा।

कितनी आएगी एक्सप्रेसवे की लागत
 

बता दें कि लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण (Construction of Link Expressway) दो चरण में किया जाने वाला है। इसके पहले पैकेज में इटावा के कुदरैल गांव से नीम करौरी धाम के पास मौजुद गांव नदौरा तक 50 किलोमीटर का निर्माण किया जाएगा और इसके दूसरे पैकेज में ग्राम नदौरा से गंगा एक्सप्रेसवे पर सवाइजपुर ग्राम हरदोई तक 40.83 किलोमीटर की लंबाई में इसका निर्माण किया जाने वाला है।
 

ये लिंक एक्सप्रेसवे 120 मीटर चौड़ां बनने वाला है और इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की लागत 6258.90 करोड़ रुपये आ सकती है, जबकि भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) पर 1,100 करोड़ रुपये, बिजली पर 3.82 करोड़ रुपये व पर्यावरण संतुलन की लागत एक करोड़ एक लाख 81 हजार रुपये का खर्चा आ सकता है और इस एक्सप्रसेवे का  डिजाइन 100 मिलियन स्टैंडर्ड एक्सल के अनुसार तैयार किया गया है। 

किन जिलों को मिलेगी रफ्तार
 

जैसे ही लिंक एक्सप्रेस वे (UP New Link Expressway) का निर्माण पूरा होता है तो उसके बाद इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद व शाहजहांपुर के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा और साथ ही जरदोजी के काम के लिए मशहुर फर्रुखाबाद और संबंधित जिलों के व्यापार को नई दिशा मिलेगी।

कहां पर बनाया जाएगा इंटरचेंज
 

यहां कई इंटरचेंज (Interchange) भी बनाया जाएगा। इटावा में कुदरैल , जोकि आगरा-लखनऊ व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जंक्शन पर बनाया जाएगा ओर मैनपुरी में सराय मांडू, जो अलीगंज-कानपुर जीटी रोड पर है। वहीं, फर्रुखाबाद में कान्हेपुर जो बद्दूपुर-मोहब्बतपुर बेवर रोड पर इंटरचेंज बनाया जाएगा। साथ ही दासपुर , बाबरपुर , जो फर्रुखाबाद-अलीगंज मार्ग (Farrukhabad-Aliganj Road) पर है व गाजीपुर के साथ हरदोई में तिमिरपुर पर इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा।