NCR के इस शहर को मिलेगी जाम से निजात, 5,500 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन
new metro line : देश के कई शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रहे हैं जिस पर काबू पाने के लिए सरकार की तरफ से भी नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एनसीआर के उस शहर के बारे में जहां नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। जिसके पीछे का लक्ष्य है शहर को जाम से निजात दिलाना है। आपको बता दे कि इस नई मेट्रो लाइन को बिछाने में 5500 करोड रुपए तक की लागत आएगी।
HR Breaking News - (metro news) देश भर के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार की तरफ से कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है खासकर ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए भी सरकार जोरों-शोरो से काम कर रही है। अब फिर NCR के मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम की समस्या जल्द ही कम होने वाली है।
गुरुग्राम में अब 27 नई मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं जिनके प्रोजेक्ट का शिलान्यास हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया गया है। इस नई मेट्रो लाइन से करीब 25 लाख की आबादी को सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिलेगी। कनेक्टिविटी के साथ-साथ है गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा तथा फरीदाबाद तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा।
मेट्रो कॉरिडोर होगा 28.5 किलोमीटर लंबा
गुरुग्राम का यह मेट्रो कॉरिडोर(metro corridor) मिलेनियम सिटी सेंटर से शुरू होकर साइबर सिटी होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) तक जाएगा। गुरुग्राम के इस मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई 28।5 किलोमीटर होगी तथा इसको बनाने पर तकरीबन 5500 करोड रुपए का खर्च आएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इस परियोजना को अगले 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार और पालम विहार जैसे प्रमुख इलाकों में मेट्रो स्टेशन बनेंगे। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (Gurugram Metro Rail Limited) के अनुसार, ट्रैफिक दबाव कम होने के साथ-साथ इस परियोजना के तहत प्रदूषण कम होगा तथा रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे।
बसई गांव को भी मिलेगा मेट्रो कनेक्शन
मुख्य कॉरिडोर के अलावा बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) तक 1.85 किलोमीटर लंबी नई लाइन (new metro line) भी बनाई जाएगी। अनुमान है कि इससे हर साल करीब 7.5 लाख यात्री गुरुग्राम शहर के भीतर मेट्रो से सफर (travel by metro) करेंगे।
गुरुग्राम का नया चेहरा
गुरुग्राम IT और BPO सेक्टर का बड़ा हब है। यहां मल्टीनेशनल कंपनियों के 250 से ज्यादा ऑफिस तथा 19 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप मौजूद हैं। ऐसे में मेट्रो विस्तार (metro extension) से कंपनियों के कर्मचारियों और आम नागरिकों दोनों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
मेट्रो नेटवर्क का देशव्यापी विस्तार
2014 तक देश में केवल 5 शहरों में 248 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क था, जो अब 24 शहरों में बढ़कर 1,066 किलोमीटर हो चुका है। फिलहाल, 970 किलोमीटर के नए प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। कानपुर, लखनऊ, पटना, मुंबई और गोरखपुर जैसे शहर भी इस विस्तार से जुड़ रहे हैं।
27 नए मेट्रो स्टेशन की लिस्ट
हुडा सिटी सेंटर
सेक्टर 45
सेक्टर 47
साइबर पार्क
सेक्टर 48
सुभाष चौक
सेक्टर 72ए
हीरो होंडा चौक
उद्योग विहार फेज 6
सेक्टर 37
सेक्टर 10
बसई गांव
सेक्टर 7
सेक्टर 9
सेक्टर 4
सेक्टर 5
अशोक विहार
सेक्टर 3
बजघेरा रोड
पालम विहार
पालम विहार एक्सटेंशन
सेक्टर 22
सेक्टर 23ए
उद्योग विहार फेज 4
उद्योग विहार फेज 5
साइबर सिटी
द्वारका एक्सप्रेसवे सेक्टर 101
NCR मेट्रो की अगले दिनों को लेकर योजनाएं
गुरुग्राम मेट्रो विस्तार (Gurugram Metro Extension) के अलावा कई और कॉरिडोर की योजना भी तैयार है। इसमें रेजांगला चौक से द्वारका सेक्टर-21, सेक्टर-56 से पचगांव, दिल्ली से करनाल तक ‘नमो मेट्रो कॉरिडोर’, दिल्ली-नीमराना लाइन और गुरुग्राम-नोएडा-फरीदाबाद कनेक्टिविटी शामिल है।
