home page

UP में यह सड़क की जाएगी 6 लेन, 600 हेक्‍टेयर भूमि का होगा अधि‍ग्रहण, तैयारी शुरू

UP Expressway : योगी सरकार यूपी के आधूनिकरण दके लिए काफी काम कर रही है। यहां पर कई हाइवे, एक्सप्रेसवे और सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। हाल ही में भी योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार अब यूपी की इस सड़क को 6 लेन का बनाने वाली है। इस सड़क के निर्माण के लिए 600 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण भी होने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
UP में यह सड़क की जाएगी 6 लेन, 600 हेक्‍टेयर भूमि का होगा अधि‍ग्रहण, तैयारी शुरू

HR Breaking News (UP Expressway)। यूपी में योगी सरकार लगातार नए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। इसके साथ ही अब सरकार ने सड़कों को चौड़ा करने का मास्टर प्लान तैयार किया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में सरकार एक सड़क को 6 लेन करने के लिए 600 हैक्टर जमीन का अधिग्रहण करेगी। सरकार का उद्देशय हर साल होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। इस सड़क दौहरिकरण से प्रदेश के कई शहरों में ट्रेफिक का दबाव कम होगा। 


गोंडा होते हुए यहां से गुजरेगा एक्सप्रेसवे-


देवीपाटन मंडल के लोगों के लिए हाल ही में एक खुशखबरी सामने आ रही है। बलरामपुर की सड़क अब सिक्स लेन हाईवे बनने वाला है। अयोध्या रिंग रोड से शुरू होकर यह गोंडा होते हुए गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) से जुड़ने वाला है। इसकी वजह से बलरामपुर श्रावस्ती और नेपाल तक के लोगों को अयोध्या पहुंचना आसान हो जाएगा। 2018 में बनी सड़क की मरम्मत नहीं हुई थी, हालांकि अब सिक्सलेन बनने से यातायात सुगम होने वाला है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

देवीपाटन मंडलवासियों को मिली राहत-


सालों से अच्छी सड़क का इंतजार कर रहे देवीपाटन मंडलवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। सात साल पहले बनी बलरामपुर (Balrampur Highway) की सड़क अब सिक्सलेन हाईवे बनने जा रहा है। अयोध्या रिंग रोड से निकलने वाला यह हाईवे गोंडा होते हुए बलरामपुर के पास से गुजर रहे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे (Gorakhpur-Shamli Expressway) से जड़ जाएगा। 


वहीं 65 किलोमीटर लंबे इस हाईवे से न सिर्फ बलरामपुर, सिद्धार्थनगर व श्रावस्ती बल्कि नेपाल तक के लोग भी आसानी से अयोध्या पहुंच रामलला का दर्शन कर सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं यहां के लोगों की राह गोरखपुर व शामली के लिए भी आसान होने वाला है।


टू लेन सड़क का होगा निर्माण-


साल 2018 में 43 किलोमीटर लंबी बलरामपुर की टू लेन सड़क बना दी गई थी। हालांकि तब इसकी मरम्मत तक नहीं हुई थी जबकि प्रतिदिन दस हजार वाहनों समेत एक लाख लोगों का रोज आवागमन है। 2018 में गोंडा-बलरामपुर-अयोध्या सड़क को नेशनल हाईवे (National Highway) (एनएच-330) का दर्जा दे दिया जाता है तो इस स्थिति में इसे फोरलेन बनाने की मांग उठाई जा रही है।

इस हाइवे के मिली स्वकृति-

सांसद व विधायकों की डिमांड पर साल 2023 में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड अयोध्या ने गोंडा-बलरामपुर-अयेाध्या मार्ग को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव राजमार्ग मंत्रालय को भेजा, हालांकि यातायात भार कम होने की वजह से गोंडा-बलरामपुर (Gonda-Balrampur Highway) को फोरलेन की स्वीकृति नहीं दी गई है। हालांकि गोंडा-अयोध्या मार्ग को यह स्वीकृत दे दी गई है। जनवरी 2024 में अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर बनने के बाद वहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों की रुझान अयोध्या के साथ गोंडा की ओर हुआ है।


36 किलोमीटर लंबे हाईवे का होगा निर्माण-


इसके बाद अयोध्या से गोंडा को जोड़ने के लिए 36 किलोमीटर लंबे सिक्सलेन हाईवे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी वजह से सर्वे चालू थे कि अब इस परियोजना का विस्तार गोंडा के बजाय बलरामपुर तक कर दिया गया है।

सिक्सलेन हाइवे का होगा निर्माण-

यह सिक्सलेन हाइवे (Up Highway) अयोध्या में बन रहे रिंगरोड से निकलेगा,जो गोंडा से होते हुए बलरामपुर के निकट गुजर रहे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाला है। 25 मीटर चौड़े हाईवे बनाने के लिए लगभग 90 मीटर चौड़ाई की जमीन ली जाने वाली है। हाईवे का मुख्य हिस्सा फोरलेन ही रहेगा, हालांकि दोनों ओर सर्विस लेन देते हुए इसे सिक्स लेन हाईवे बनाया जाने वाला है। इसकी वजह से लगभग 600 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जाने वाली है। इसकी तैयारी में अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग खंड जुट गया है।