home page

Delhi से Bihar जाने वाली ये ट्रेन करती है सबसे ज्यादा कमाई, जानिये दूसरे और तीसरे नंबर वाली

highest earning train: दिल्ली से बिहार जाने वाली सामान्य श्रेणी की सर्वाधिक कमाऊ ट्रेन मगध, विक्रमशिला या फिर संपर्क क्रांति नहीं है. इस ट्रेन का नाम दरभंगा डाउन सुपरफास्ट स्पेशल. चूंकि, राजधानी एक स्पेशल श्रेणी की ट्रेन है इसलिए उसे इन ट्रेनों से अलग किया गया है. अगर इन सबको मिलाकर देखा जाए तो राजधानी ही सबसे ज्यादा कमाने वाली ट्रेन है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 | 
Delhi से Bihar जाने वाली ये ट्रेन करती है सबसे ज्यादा कमाई, जानिये दूसरे और तीसरे नंबर वाली

HR Breaking News (ब्यूरो) : दिल्ली से बिहार जाने वाली जनता की संख्या किसी भी और राज्य में जाने वाले लोगों से ज्यादा ही होगी. बिहार जाने वाली किसी भी गाड़ी में सीट हासिल करना कोई दुर्गम पहाड़ चढ़ने जैसा होता है. जाहिर है कि इन ट्रेनों से कमाई भी ज्यादा होती होगी.

दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में से जो ट्रेन सबसे ज्यादा कमाई करती है वह पटना राजधानी है. हालांकि, पटना राजधानी आम ट्रेन नहीं है. इसका किराया ज्यादा है, यह पूरी ट्रेन एसी है और स्टॉप बहुत कम है इसलिए इसे बहुत कम लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. बावजूद इसके यह सबसे ज्यादा कमाई करती है. हम उन एक्सप्रेस ट्रेनों की बात कर रहे हैं जिसमें स्लीपर और जनरल कोच मौजूद होते हैं.

राजधानी को हटा दें तो आम एक्सप्रेस ट्रेनों में सबसे ज्यादा कमाई वाली ट्रेन कौन सी है, इसका अंदाजा बहुत कम लोग ही लगा पाएंगे. यह मगध, विक्रमशिला या यहां तक की संपर्क क्रांति भी नहीं है. इस ट्रेन का नाम है नई दिल्ली-दरभंगा डाउन सुपरफास्ट स्पेशल (2570) है. उत्तर रेलवे ने सबसे ज्यादा कमाऊ ट्रेनों की सूची जारी की है. इसमें सामने आया कि दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में डाउन सुपरफास्ट सबसे ऊपर है (राजधानी से इतर). इस ट्रेन ने साल 2022-23 में 60.66 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस दौरान ट्रेन में करीब 457501 यात्रियों ने सफर किया.

दूसरे नंबर पर कौन?


आम ट्रेनों के लिहाज से देखें तो दूसरे नंबर पर बिहार संपर्क क्रांति हैं. गाड़ी संख्या 12566 संपर्क क्रांति नई दिल्ली से दरभंगा जाती है. कानपुर, ऐशबाग, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर व समस्तीपुर इस ट्रेन के रूट में पड़ते हैं. इस ट्रेन से रेलवे की बीते साल 52.60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई. इस ट्रेन में 5,95,714 लोगों ने यात्रा की.

बिहार जाने वाली तीसरी कमाऊ ट्रेन


तीसरे नंबर पर है गाड़ी संख्या 12554 वैशाली एक्सप्रेस. यह ट्रेन नई दिल्ली से सहरसा तक जाती है. इस बीच यह लखनऊ, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर और बरौनी समेत कुछ अन्य बड़े स्टेशनों पर रुकती है. इस ट्रेन से 2022-23 में 6,02,311 लोगों ने यात्रा की थी. इसकी कमाई भी 50 करोड़ से थोड़ी ऊपर रही.

राजधानी है बॉस


आम ट्रेनों से हटकर अगर स्पेशल ट्रेन राजधानी की बात करें तो कमाई के मामले में बाकी ट्रेनें इसके आसपास भी नहीं आती हैं. 2022-23 में राजधानी एक्सप्रसे से रेलवे को 98.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई. जबकि इस ट्रेन से यात्रा केवल 4,18,151 लोगों ने की. ट्रेन का किराया ज्यादा होने के कारण इसकी इतनी कमाई हुई है.

News Hub