home page

Delhi Metro के तीन और रूटों को मंजूरी, इन रूट्स पर मिलेगा सीधा लाभ

Delhi Metro : दिल्‍ली मेट्रो का विस्तार करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि अब दिल्ली मेट्रो के तीन और रूटों (Delhi Metro Expension) को मंजूरी प्रदान कर दी है। ऐसे में इन रूट्स को इसका सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से दिल्ली मेट्रो के इन रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 | 
Delhi Metro के तीन और रूटों को मंजूरी, इन रूट्स पर मिलेगा सीधा लाभ

HR Breaking News (Delhi Metro Latest Update) दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि दिल्‍ली मेट्रो के तीन नए रूटों को मंजूरी प्रदान कर दी है। जिससे राजधानी और आसपास के इलाकों में सफर (Delhi Metro News) और भी ज्यादा आसान हो गई है। इन नए रूट्स के शुरू होने से न सिर्फ ट्रैफिक की परेशानी कम होगी बल्कि इसका सीधा प्रभाव तेज कनेक्शन पर भी होगा। ऐसे में खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 

 


तीन नए मेट्रो रूट को मिली मंजूरी 

पीएम मादी की आने वाली वाली केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को हुई बैठक में तीन नए मेट्रो रूट को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके तहत लगभग 16 किलोमीटर तक मेट्रो का विस्‍तार किया जाएगा। इसके साथ ही साथ नए प्रोजेक्‍ट (Delhi Metro New Project) में 13 मेट्रो स्‍टेशन का निर्माण किया जाने वाला है। इसके तहत 10 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाये जाएंगे। हालांकि 3 मेट्रो स्‍टेशन एलिवेटेडतौर पर बनेंगे।


इतने करोड़ का आएगा खर्च 

दिल्‍ली मेट्रो के फेज 5(ए) के तहत शुरू किए जाने वाले इस प्रोजेक्‍ट पर लगभग 12,015 करोड़ रुपये का खर्च आने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस प्रोजेक्‍ट के पूरे होने के साथ ही दिल्‍ली मेट्रो का विस्‍तार (Delhi Metro expansion) भी 400 किलोमीटर को पार कर जाएगा। फिलहाल दिल्‍ली मेट्रो से रोजाना लगभग 65 लाख लोग सफर करते हैं।


फेज 5(ए) के तहत बनेंगे तीन कॉरीडोर 

इसके साथ ही फेज 5(ए) के तहत तीन कॉरीडोर बनाये जाएंगे। इसमें एरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 1, कालिंदी कुंज से तुगलकाबाद तक और कर्तव्य भवन यानी संसद भवन के कॉरिडोर (Metro Corridor) को शामिल किया गया है। ये तीनों कॉरीडोर को मिलाकर लगभग 16 किलोमीटर तक का ट्रैक बिछाया जाएगा, हालांकि 13 नए मेट्रो स्‍टेशन का भी इसी के तहत निर्माण होने वाला है।


रेल मंत्री ने दी जानकारी 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्‍णव ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्‍ली मेट्रो के फेज 5(ए) का निर्माण कार्य तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही दिल्‍ली मेट्रो रोजाना लाखों यात्रियों को सफर कराती है और नए कॉरीडोर (New Metro Corridor) का निर्माण होने के बाद लगभग 60 हजार से ज्‍यादा सरकारी कर्मचारियों सहित 2 लाख दैनिक यात्रियों को इसका लाभ होने वाला है। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्‍य राजधानी के कोने-कोने में मेट्रो की सेवाओं का विस्‍तार करना रहेगा।


फेज 5 ए के तहत सबसे लंबा कॉरीडोर 

फेज 5(ए) के तहत बनाए जाने वाले तीनों कॉरीडोर में से सबसे लंबा रामकृष्‍ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्‍थ तक बनने वाला ट्रैक होगा। बता दें कि इस कॉरीडोर (Metro Corridor Latest Update) की लंबाई लगभग 9.9 किलोमीटर तक रहने वाली है। इस कॉरिडोर के बनने पर सरकार लगभग 9,570.4 करोड़ रुपये की राशि को खर्च करने वाली है। ये कॉरीडोर रिंग रोड और निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन के आसपास लगने वाले ट्रैफिक जाम (New Metro Corridor) से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।


ये होगी दूसरे कॉरिडोर की लॉकेशन 

प्रोजेक्‍ट के तहत दूसरा कॉरीडोर एयरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 तक बनाया जाने वाला है। इस कॉरीडोर की कुल लंबाई 2.3 किलोमीटर तक होगी और इस कॉरीडोर (Metro Corridor in Delhi) को तैयार करने में लगभग 1,419.6 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। ये प्रोजेक्‍ट एयरपोर्ट जाने वालों के आसान और जल्‍द सफर का रास्‍ता खोलने वाला है। फिलहाल इस रूट पर पीक ऑवर में काफी ज्यादा जाम की परेशानी देखने को मिलता है।


यहां पर बनेगा तीसरा मेट्रो कॉरीडोर 

दिल्‍ली मेट्रो के फेज 5(ए) के तहत तीसरा कॉरीडोर तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज के बीच बनाया जाने वाला है। इस कॉरीडोर की लंबाई 3.9 किलोमीटर होगी। इस कॉरीडोर (Metro Corridor Update) को तैयार करने में लगभग 1,024.8 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है। ये कॉरीडोर कालिंदीकुंज के आसपास लगने वाले जाम को खत्‍म करने में मददगार होने वाला है। इसके साथ ही दिल्‍ली से नोएडा के बीच आसान सफर का एक और रास्‍ता खुलने वाला है।


रेल मंत्री ने दी जानकारी 

रेल मंत्री वैष्‍णव ने बताया है कि दिल्‍ली मेट्रो के नए विस्‍तार से सिर्फ ट्रैफिक जाम से ही निपटने में मदद नहीं मिलेगी, बल्कि प्रदूषण घटाना भी इसमें एक अहम भूमिका निभाने वाला है। उन्‍होंने बताया है कि तीनों नए कॉरीडोर (New Metro Corridor) तैयार होने के बाद दिल्‍ली में लगभग 33 हजार टन कॉबन डाइऑक्‍साइड का उत्‍सर्जन घटाने में मदद मिलेगी।


दुनिया के सबसे बड़े रेल सिस्टम में शुमार है दिल्ली मेट्रो 

दिल्‍ली में मेट्रो की सेवाएं शुरू हुए लगभग 23 साल हो चुके हैं। फिलहाल 352 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर रोजाना सफर किया जाता है। फिलहाल तक राजधानी में 257 मेट्रो स्‍टेशन (Metro Station) का निर्माण किया जा चुका है। हालांकि रेड, ब्‍लू, ग्रीन, यलो, पिंक सहित 10 लाइनों का विस्‍तार भी किया जा चुका है। दिल्‍ली मेट्रो दुनिया के सबसे बड़े शहरी रेल सिस्‍टम में शुमार है।