Toll Tax Free : 15 साल तक फ्री में पार कर सकेंगे टोल प्लाजा, अब बार-बार नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स
Toll Tax Free : टोल टैक्स को लेकर लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल एक ताजा अपडेट के मुताबिक वाहन चालक अब 15 साल तक फ्री में टोल प्लाजा पार कर सकेंगे... अब बार-बार नहीं टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. ऐसे में इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सड़क मार्ग में टोल टैक्स का भुगतान करना आवश्यक होता है. इसके लिए फास्टैग रिचार्ज (fastag recharge) करना पड़ता है, जो कई लोगों के लिए कठिनाई का कारण बनता है. लेकिन अब सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक नई योजना बनाई है जिससे यात्रियों को पास की सुविधा मिलेगी. इस योजना के तहत दो प्रकार के पास उपलब्ध होंगे: एक साल भर के लिए और दूसरा लाइफ टाइम के लिए.
लोग अब इन दो पास के माध्यम से बिना टोल टैक्स (toll tax) भरे आ-जा पाएंगे. लोगों को इस पास के लिए एक ही बार में पेमेंट करनी होगी. एकमुश्त पैसे चुका देने के बाद लोग सालभर के लिए फ्री हो जायेंगे. जो लाइफटाइम का पास लेंगे, उन्हें भी 15 साल तक टोल चुकाने की जरुरत नहीं होगी. अभी इस प्लान पर काम चल रहा है. जल्द ही इसे लेकर लोगों को खुशखबरी मिल सकती है.
देना होगा इतना किराया-
सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) नए प्लान पर विचार कर रहा है, जिससे लोगों को फास्टैग रिचार्ज करने की झंझट से राहत मिलेगी. वर्तमान में, रोजाना टोल प्लाजा से गुजरने वालों के लिए मासिक पास की सुविधा है. नया आइडिया सालभर और लाइफटाइम पास की पेशकश करना है. इसके लिए सालाना चार्ज तीन-चार हजार और लाइफटाइम चार्ज तीस हजार हो सकता है. एक बार भुगतान करने पर, उपयोगकर्ता पास का अनलिमिट इस्तेमाल कर सकेंगे, जिससे यात्रा और भी आसान हो जाएगी.
लाखों लोगों को होगा फायदा-
मध्यप्रदेश (MP) में वर्तमान में 99 टोल प्लाजा हैं, जहां प्रतिदिन कई वाहन गुजरते हैं. नए योजना के तहत, टोल पास प्राप्त करने के लिए केवल मामूली जानकारियां देनी होंगी. यह पास फास्टैग (FASTAG) से जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को पेमेंट (payment) के झमेले से मुक्ती मिलेगी और उन्हें किसी खास मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा.