Toll Tax : अब देशभर से हटाए जाएंगे टोल प्लाजा, 15 दिन में लागू होगी नई टोल नीति
Toll Tax : हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर अब और भी सुखद होगा क्योंकि नई टोल पॉलिसी लागू होने वाली है. इस नई प्रणाली के तहत, टोल प्लाजा (toll plaza) पर बार-बार रुकने की आवश्यकता नहीं होगी... बता दें कि ये नई टोल नीति 15 दिन में लागू होगी-

HR Breaking News, Digital Desk- (Toll Plaza Annual Pass) हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर अब और भी सुखद होगा क्योंकि नई टोल पॉलिसी लागू होने वाली है. इस नई प्रणाली के तहत, टोल प्लाजा (toll plaza) पर बार-बार रुकने की आवश्यकता नहीं होगी. एक बार गति पकड़ने के बाद, वाहन सीधे अपनी मंजिल पर ही रुकेंगे. यह नई नीति अगले 15 दिनों में लागू हो जाएगी, जिससे टोल प्लाजा की बाधा समाप्त हो जाएगी और लंबी ड्राइव का अनुभव बेहतर होगा.
तीन हजार रुपये में सालभर सफर-
नई टोल पॉलिसी (new toll policy) के तहत अब एनुअल पास बनेंगे. यानी एक बार पास बनवाया तो सालभर टोल टैक्स (toll tax) भरने की छुट्टी. सरकार जल्द ही एक ऐसी टोल पॉलिसी लाने जा रही है, जो आपकी जेब पर बोझ कम करने वाली है, साथ ही साथ आपका टाइम भी बचेगा. एनुअल पास (annual pass) की मदद से आप बिना रोक-टोक हाईवे-एक्सप्रेसवे (Highway express) पर सफर कर सकेंगे. नए टोल सिस्टम के तहत अब किलोमीटर बेस्ड चार्जिंग सिस्टम (charging system) लागू होगा.
जितना चालाओ, उतना देना होगा टैक्स-
नए टोल सिस्टम के तहत देशभर में टोल प्लाजा हटेंगे . किलोमीटर बेस्ड चार्जिंग सिस्टम लागू होगा. यानी आप जितना किलोमीटर गाड़ी भगाओगे उतना ही टोल टैक्स भरना होगा. आपके लिए एनुअल टोल (annual toll) पास की भी सुविधा होगी. नई नीति में सरकार के तहत लोगों को अपने 3000 रुपये में एनुअल टोल पास मिलेगा. फास्टैग (fastag) को एक बार 3000 रुपये के लिए रिचार्ज करवा लिया तो तो फिर सालभर टोल से छुट्टी मिल जाएगी.
हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार नई कार के साथ लाइफटाइम टोल प्लाजा (toll plaza) पास पर भी विचार कर सकती है. 30 हजार में 15 सालों तक किसी भी टोल प्लाजा (toll plaza) पर फ्री होकर आना-जाना कर सकते हैं. हालांकि लाइफटाइम पास को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. यानी अगर सब प्लान के मुताबिक हुआ तो कुछ दिनों में आप बिना टोल प्लाजा पर रुके देशभर में घूम पाएंगे. एनुअल फास्टैग पास से पैसे और टाइम दोनों की बचत होगी.
नई टोल पॉलिसी-
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने 14 अप्रैल 2025 को हुए एक इवेंट के दौरान कहा कि जल्द ही देश में नई टोल पॉलिसी (new toll policy) लागू होगी. जल्द ही फिजिकल टोल बूथ हटा दिए जाएंगे. नए सिस्टम के लागू होने के बाद टोल टैक्स के लिए टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. सैटेलाइट ट्रैकिंग (satellite tracking) के जरिए टोल अपने आप ही कट हो जाएगा. सैटेलाइट के जरिए व्हीकल नंबर प्लेट की पहचान (Vehicle number plate identification through satellite) की जाएगी और ऑटोमेटिक (automatic) ही टोल कट हो जाएगा. इस नए सिस्टम से मैनुअल टोल कलेक्शन (manual toll collection) की जरूरत नहीं पड़ेगी.