home page

Tomato Price Today : टमाटर के रेट में अचानक से भारी भरकम गिरावट, अब मिल रहा इतने रुपये किलो

tomato price : इस शहर में रहने वालों के लिए आज का दिन काफी लकी साबित हुआ क्योंकि आज यहाँ टमाटर के दाम बहुत कम हो गए और लोगों को काफी राहत मिली है | 

 | 
आम आदमी को मिली राहत, इतना सस्ता मिल रहा टमाटर

HR Breaking News, New Delhi : टमाटर की कीमत अचानक नीचे आ गई है। शनिवार तक 200-240 रुपये तक बिकने वाला टमाटर रविवार को 100 रुपये प्रतिकिलो आ गया। इसकी वजह नासिक से टमाटर की खेप का आना है। सब्जी कारोबारियों को उम्मीद है कि टमाटर का दाम अभी और नीचे आएगा।

16 जून से बढ़े टमाटर के दाम ने लोगों की थाली से इसे गायब कर दिया था। 100, 120, 140, 160, 200, 240 से 270 रुपये प्रतिकिलो तक टमाटर का दाम पहुंच गया था। छोटे-छोटे होटल व रेस्टोरेंट में भी सलाद में टमाटर नहीं मिल रहा था। अधिकांश सब्जी विक्रेताओं ने भी टमाटर बेचना बंद कर दिया था।

Tomato Price Today : टमाटर सातवें आसमान से धड़ाम, लोग जमकर खरीद रहे सस्ते टमाटर

200 रुपये तक पहुंच गए थे टमाटर के दाम

इतना ही नहीं, अधिकांश लोगों ने भी टमाटर खरीदना बंद कर दिया। जो खरीद भी रहे थे, वह किलो की जगह ग्राम पर आ गए थे। शाम रात तक टमाटर 200 रुपये किलो बिका था, लेकिन रविवार को इसमें जबरदस्त गिरावट आई।

गऊघाट, सोहबतियाबाग, खुल्दाबाद, बक्शी बांध, राजरूपपुर, नैनी आदि सब्जी मंडी में टमाटर सौ रुपये प्रतिकिलो बिकने लगा। पहले तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने कई सब्जी विक्रेताओं से पूछा, तब उनको यकीन हुआ कि टमाटर का भाव जमीन पर आ गया है। इसके बाद लोगों ने इसकी खरीददारी भी की।

सब्जी विक्रेता गुड्डू, भीम, राजू कुशवाहा ने बताया कि सुबह वह थोक मंडी में गए तो टमाटर का गिरा दाम सुनकर उनको भी भरोसा नहीं हुआ। यह पहली बार हुआ जब एक दिन के भीतर टमाटर के दाम में आधे का अंतर आया हो।

Tomato Price Today : टमाटर सातवें आसमान से धड़ाम, लोग जमकर खरीद रहे सस्ते टमाटर

मुंडेरा सब्जी व फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि पहले बेंगलुरु से ही टमाटर आ रहा था, लेकिन शनिवार देर रात नासिक से भी टमाटर की खेप आ गई, जिस कारण दाम में गिरावट आई है।