Tomato Rate : आमजन को तगड़ा झटका, सातवें आसमान पर पहुंचे टमाटर और प्याज के दाम, जानिये आज का रेट
Latest Vegetable Price Hike: मई जून के महीने लोग बारिश और मानसून के लिए टकटकी लगाए बैठे थे। लेकिन बारिश का दौर शुरू (vegetable rates hike) होते ही लोगों की जेब भी ढीली होने लगी है। जो टमाटर, प्याज पहले 20 रुपये किलो बिक रहा था। अब उनके दाम बारिश (tomato price hike) के कारण चार पांच गुना हो गए है। आइए खबर में विस्तार से जानते है सब्जियों के आज के ताजा दाम-
HR Breaking News, Digital Desk- मानसून की बारिश का असर सब्जियों की कीमतों पर दिखने लगा है। बरेली में बीते 15 दिन में सब्जियों के दाम कई गुना तक बढ़ गए हैं। टमाटर, नीबू, प्याज, मिर्च, धनिया (tomato price hike) अधिक महंगा हो गया है। सब्जियां महंगी होने के कारण आम जनता की जेब ढीली हो रही है। रसोई का बजट भी गड़बड़ा गया है।
सब्जियों के कीमतों में अभी और उछाल
एक महीने पहले तक 20 किलो बिका टमाटर अब फुटकर में 100 से 120 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। प्याज के दाम भी (onion price hike) दोगुने हो गए हैं। वहीं लौकी और तुरई भी काफी महंगी हुई है। सब्जी विक्रेता गुड्डू ने बताया कि सब्जियों के कीमतों में अभी और उछाल (latest vegetable rates) आ सकता है। महंगाई के चलते ग्राहक सीमित मात्रा में ही खरीददारी कर रहे हैं।
Tomato Rate : लो जी! अब टमाटर खाना छोड़ दो, सातवें आसमान में पहुंच गए भाव
दाम में भी बढ़ोतरी की वजह
व्यापारी बताते हैं कि उत्तर भारत समेत कई जगह मानसून सक्रिय होने के कारण लगातार बारिश हो रही है। जिस (vegetable price hike) कारण लौकी, तुरई, टमाटर को नुकसान हुआ है। कई जगह खेत पानी में डूब गए हैं। जिस वजह से मंडी में सब्जी की आवक कम होने के साथ ही दाम में भी बढ़ोतरी हुई है।
सब्जी थोक फुटकर
आलू - 30 - 45
प्याज - 30 - 50
टमाटर - 60 - 100
धनिया - 200 - 300
खीरा - 25 - 40
मिर्च - 60 - 100
अरवी - 50 - 80
शिमला मिर्च - 80 - 110
Anil Ambani को बड़ी राहत, संकट से उबारने के लिए सरकारी करेगी ये काम
करेला - 25 - 40
बैगन - 30 - 50
लौकी 20 - 50
तुरई - 20 - 60
कद्ददू - 15 - 40
अभी और बढ़ेंगे दाम
डेलापीर मंडी के सब्जी कारोबारी सलीम खान ने बताया कि देश भर में हो रही बारिश के चलते सब्जियों के दाम (potato price hike ) बढ़ोतरी हो रही है। कई जगह की फसल को बारिश से नुकसान हुआ है। जिस वजह से दाम बढ़े हैं। आगामी दिनों में सब्जियों के दाम और बढ़ने की संभावना है।