home page

Traffic Challan : दिल्ली में इन लोगों के धड़ाधड़ कट रहे चालान, 30 हजार से ज्यादा वाहनों पर हुई कार्रवाई

Traffic challan in Delhi: सरकार द्वारा लोगो की सड़क सुरक्षा के लिए कई सारे नियम बनाए गए है। और इन नियमो का सख्ती से पालन (Traffic Rules) इसके लिए सरकार नियमों का उलंघन करने वाले लोगो से ट्रैफिक चालान वसूल करती है। हाल ही में दिल्ली और एनसीआर में लोगो के धड़ाधड़ (Traffic challan penalty) चालान कट रहें है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कहीं आप भी तो नहीं कर रहें ये उलंघन-
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- राजधानी दिल्ली में गलत दिशा में वाहन चलाने वालों की संख्या लगातार (Traffic challan) बढ़ती जा रही है। दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध एक जनवरी से 30 अप्रैल तक चलाए गए अभियान में 30,062 वाहन चालकों के चालान काटे (Delhi Traffic challan penalty) गए हैं।

 

Gold Price Today: रिकॉर्ड लेवल से कितना गिरा सोना, खरीदने से पहले जान लें 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट

 

पिछले वर्ष इसी अवधि में 18,047 वाहन चालकों के गलत दिशा में वाहन (Wrong side driving challan) चलाने पर चालान किए गए थे। इस साल पिछले साल के मुकाबले 12,015 अधिक मामले सामने आए।

Bank Locker से सामान गायब होने पर किसकी होगी जिम्मेदारी, जानिये RBI के दिशा निर्देश

इस तरह इस वर्ष गलत दिशा में वाहन चलाने (Delhi traffic challan rules) वालों की संख्या में लगभग 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मामले नजफगढ़ में 1389 दर्ज किए गए, जबकि इसके बाद सरिता (Delhi traffic police) विहार में 1,333 और भजनपुरा में 1,133 मामले दर्ज किए गए। सबसे कम 966 मामले कमला नगर मार्केट में दर्ज हुए।

LIC के साथ सिर्फ 4 घंटे करें काम, 75 हजार रुपये मंथली होगी इनकम

दस सबसे प्रभावित इलाके (Delhi traffic challan rules) 

  • नजफगढ़- 1389

  • सरिता विहार- 1333

  • भजनपुरा- 1133

  • पंजाबी बाग- 1093

  • कल्याणपुरी- 1062

Delhi Cheapest Furniture Market : दिल्ली की इस मार्केट में मिलता है सबसे सस्ता फर्नीचर, 100-100 किलोमीटर से खरीदने आते हैं लोग

  • कोतवाली- 1056

  • द्वारका-     1041

  • संगम विहार- 998

  • राजौरी गार्डन- 968

  • कमला मार्किट- 966