home page

Train Cancelled : बरसात के सीजन में रेलवे ने कुछ दिनों के लिए इन ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर करने से पहले चेक कर ले लिस्ट

Indian Railway: इंडियन रेलवे ने कुछ कारणों से कई रुट के ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है।  मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है तो कुछ  ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। अगर आप आज या आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो पहले चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गई है। भारी बारिश और बाढ़ के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।
 | 
Train Cancelled : बरसात के सीजन में रेलवे ने कुछ दिनों के लिए इन ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर करने से पहले चेक कर ले लिस्ट

HR Breaking News, Digital Desk - देश भर में मानसून (latest monsoon updates) का असर देखा जा रहा है और कई राज्य भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालातों का सामना भी कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे को भी कई जगह जलभराव और ट्रैक पर पानी के चलते ट्रेनों का संचालन करने में दिक्कत आ रही है। ऐसी स्थिति में बरसात के सीजन (rainy season) के दौरान रेलवे को कुछ ट्रेनों की रीशेड्यूलिंग से लेकर उन्हें कैंसिल भी करना पड़ता है। उत्तर रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी करके भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कुछ ट्रेनों का संचालन (operation of trains) अस्थाई रूप से कैंसिल करने का फैसला लिया है जिसकी जानकारी आपको दी जा रही है।

उत्तर रेलवे की प्रेस रिलीज


"आम जनता की जानकारी के लिए यह नोटिफाई किया जाता है कि भारी बारिश और बाढ़ की वजह से खटीमा-बनबसा, शाही-पीलीभीत, शाहगढ़-माला और भोपतपुर-पीलीभीत स्टेशनों पर कुछ ट्रेनें अस्थायी रूप से कैंसिल रहेंगी।"

ट्रेन से कर रहे हैं सफर तो पहले जानकारी लेकर दिक्कत से बचें


अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो अपनी यात्रा से पहले इन कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ले लें जिससे आपको बेवजह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़ा। यहां हम आपको उत्तर रेलवे की ओर से बताई गई कैंसिल ट्रेनों की जानकारी उनके नंबर और तारीख सहित दे रहे हैं-

कैंसिल की गई ट्रेनों के नाम और नंबर (तारीख सहित)

05328 लाल कुआं-बरेली सिटी जेसीओ 10.07.24, 12.07.24,14.07.24,16.07.24
* 05327 बरेली सिटी-लाल कुआं जेसीओ 11.07.24, 13.07.24, 15.07.24
* 05364 लाल कुआं-मुरादाबाद जेसीओ 11.07.24, 13.07.24, 15.07.24
* 05363 मुरादाबाद-लाल कुआं जेसीओ 12.07.24, 14.07.24, 16.07.24

जिनको अस्थाई रूप से कैंसिल किया गया (तारीख निर्धारित नहीं)

* 05329/05330 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक
* 05385/05386 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक
* 05339/05340 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक
* 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर--बरेली सिटी जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक
* 05311/05312 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक
* 05391/05392 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक


* 05393/05394 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक
* 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक
* 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक
* 05417/05418 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक
* 05395/05396 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक
*15076 टनकपुर-सिंगरौली/शक्तिनगर जेसीओ 10.07.24


* 05062/05061 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर जेसीओ 11.07.24 से आगे रद्द होने तक (चलने के दिनों में)
* 05097/05098 टनकपुर- दौराई-टनकपुर जेसीओ 10.07.24 से आगे कैंसिल होने तक (चलने के दिनों में)
* 12035 टनकपुर-दिल्ली जंक्शन तारीख 9.7.24 से अगले आदेश तक सोमवार और शुक्रवार को रद्द किया गया
* 12036 दिल्ली जंक्शन-टनकपुर तारीख 9.7.24 से अगले आदेश तक मंगलवार और शनिवार को कैंसिल

रेलवे की यात्रियों को असुविधा से बचाने की कोशिश


इंडियन रेलवेज समय-समय पर कैंसिल ट्रेनों की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर देता रहता है जिससे ट्रेन के यात्रियों को किसी आकस्मिक बदलाव के चलते दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पश्चिम रेलवे अपने एक्स हैंडल पर भी तमाम सूचनाएं पोस्ट करते रहते हैं।