Uklana में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 400 बोतल अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
HR BREAKING NEWS. पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा के निर्देशानुसार थाना उकलाना की पुलिस टीम ने सुरेवाला चौक से एक कार चालक को 30 बॉक्स (360) अवैध देसी शराब सहित काबू किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ना उकलाना की पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि हसनगढ़ निवासी संदीप अपनी गाड़ी अवैध शराब भर टोहाना की तरफ से आ रहा हैं। जिस पर पुलिस टीम ने बिना देरी किया सुरेवाला चौक पर नाका बंदी कर गाड़ी सहित एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर गाड़ी चालक ने अपना नाम हसनगढ़ निवासी संदीप बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर गाड़ी से 30 बॉक्स (360 बोतल) अवैध देसी शराब बरामद हुई। बरामद शराब व गाड़ी को कब्जा पुलिस लेकर संदीप के खिलाफ थाना उकलाना में आईपीसी की धारा 188 व आबकारी अधिनियम संशोधन 2020 के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई।
जानिए… लॉकडाउन में Hisar में क्या खुल सकता है व क्या रहेगा बंद, जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
इसी के साथ ही थाना बरवाला की पुलिस टीम ने अग्रसेन बरवाला से ढाणी खान बहादुर निवासी कृष्ण उर्फ काला को 12 बोतल अवैध देसी शराब सहित काबू किया। अवैध देसी शराब को कब्जा पुलिस लेकर कृष्ण उर्फ काला के खिलाफ थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम और आबकारी अधिनियम संशोधन 2020 के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई।
कोरोना महामारी में कालाबाजारी करने वालों को लेकर हिसार बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला
इनके अलावा थाना आज़ाद नगर की पुलिस टीम को गस्त के धारण सूचना मिली कि चंदर लेन कॉलोनी निवासी अशोक अवैध शराब बेचने का काम करता है सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम चंदर लेन कॉलोनी पहुंची तो एक व्यक्ति अपने कंधे पर प्लास्टिक के कट्टा लिए जा रहा था जो पुलिस टीम को देख कट्टा वही गिराकर गलियों में भाग गया। पुलिस टीम ने प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ले तो उसमे से 28 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। अवैध शराब को कब्जा पुलिस ले चंदर लेन कॉलोनी निवासी अशोक के खिलाफ थाना आज़ाद नगर आईपीसी की धारा 188 व आबकारी अधिनियम संशोधन 2020 के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई। आरोपी की तलाश जारी है।
